रायबरेली में संदिग्ध परिस्थितियों में रेलवे लाइन के समीप एक व्यक्ति का शव छत विछत मिलने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना आज दिनांक 30 जुलाई 2024 दिन मंगलवार को समय करीब 10:00 बजे के आसपास की बताई जा रही है। यहां रायबरेली जनपद के मिल एरिया थाना क्षेत्र के मालिक मऊ स्थित रेलवे लाइन के समीप एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची मिल एरिया थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई हेतु भेज दिया है। वहीं घटनास्थल पर पहुंचे मलेरिया थाना अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि मृतक व्यक्ति केशव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक कहां का रहने वाला है कहां का नहीं इसका भी पता लगाया जा रहा है। आसपास के लोगों से घटना को लेकर पूछताछ की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना का मुख्य कारण पता चल पाएगा।