News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

रायबरेली : नाग पंचमी पर बहनों की बनाई कपड़े की गुड़िया को पीटते हुये

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रायबरेली में नाग पंचमी के साथ-साथ गुड़िया का भी पर्व रायबरेली की सड़कों पर मेले के साथ दिखाई पड़ा बीच सड़क भाइयों ने लाठी से पीटी गुड़िया।

नाग पंचमी पर नाग पूजा के साथ-साथ गुड़िया का त्योहार भी उत्तर प्रदेश में धूमधाम से मनाया जा रहा है। गुड़िया के पर्व पर कन्याएं कपड़े की छोटी-छोटी गुड़िया बनाकर चौराहों और खुले मैदान में डालती हैं। इसके बाद उनके भाई डंडों से उन गुड़ियों की खूब पिटाई करते हैं। जिसका समापन गांव के किसी तालाब पर होता है। वहीं, शादीशुदा बहनों की ससुराल में इस अवसर पर कुछ उपहार, खाद्यान्न व मिष्ठान भेजने की भी परंपरा है।

गुड़िया का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। कहीं-कहीं तो दंगल का आयोजन भी किया जाता है। गांव के बाल पहलवान कुश्ती करते हैं, जीतने वाले को इनाम दिया जाता है इतना ही नहीं इस त्योहार को मनाने के लिए सावन के झूले भी आज के दिन गांव में पेड़ में डाले जाते हैं और लोग इसका लुत्फ उठाने आते हैं। यह परंपरा की झलक ग्रामीण इलाकों में भी देखने को मिलती है।

Related posts

मरीज को ले जाने वाला एम्बुलेंश हुआ दुर्घटना ग्रस्त

News Desk

गिरिडीह : घर सेंधमारी कर 35 हजार नगदी गहने व जमीन संबंधित कागजात की हुई चोरी, जांच में जुटी पुलिस

News Desk

लोकसभा चुनाव में व्यय सामग्री, प्रचार सामग्री, वाहन किराया, होटल, जलपान, अन्य व्यय की दरें निर्धारित : डीईओ

Manisha Kumari

Leave a Comment