News Nation Bharat
झारखंडराज्य

बालू ट्रैक्टरों से वसूली कर रहे जेबीकेएसएस नेताओं को पीटा

kmc_20250731_125509
WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रिपोर्ट : अविनाश कुमार

बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के तिलैया चौक के समीप शनिवार देर रात बालू लदे ट्रक व ट्रैक्टरों से वसूली कर रहे जेबीकेएसएस के नेता रिजवान अंसारी व अन्य तीन को ग्रामीणों व चालकों ने जमकर पिटाई कर दी। ट्रैक्टर चालकों से मिली जानकारी के अनुसार जेबीकेएसएस अल्पसंख्यक मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष रिजवान अंसारी स्कार्पियो संख्या जेएच 01 एफके 4980 से डोमनपुर, मनियाडीह रोड़ स्थित तिलैया गांव पहुंचे थे। वहां वे बालू लदे ट्रैक्टर चालकों से 500-500 रुपये मांगने लगे। चालकों से उन्होंने कहा कि हमलोग रांची से आए हैं। जेबीकेएसएस के नेता हैं। विरोध करने पर उन्होंने चालकों को पुलिस को फोन कर गाड़ी जब्त करा देने की धमकी दी। तब ट्रैक्टर चालकों ने घटना की सूचना अपने मालिक ग्रामीणों को दी। सूचना पाकर कई ट्रैक्टर मालिक और ग्रामीण पहुंच गए। उन्होंने रिजवान अंसारी व उनके साथ शनिवार रात को घटनास्थल पर अन्य तीन नेताओं को गाड़ी से उतारकर उनकी पिटाई कर दी। उन्हें बंधक भी बना लिया गया और छह ट्रैक्टर चालकों से वसूली गई रुपये की मांग करने लगे। ग्रामीणों ने उनकी स्कार्पियो भी क्षतिग्रस्त कर दी। बाद में कुछ लोगों ने बीच बचाव कर उन्हें मुक्त कराया । इसके बाद रिजवान अंसारी गाड़ी में सवार होकर चले गए।

Related posts

गोमिया में राम लखन सीता हनुमान के जयकारे के साथ रामनवमी मनाई गई

Manisha Kumari

श्री भवानी पेपर मिल के पुनर्स्थापना पर उठ रहे सवाल

Manisha Kumari

राजनैतिक या गैर राजनैतिक कार्यक्रम के लिए लेनी होगी अनुमति : उपायुक्त

Manisha Kumari

Leave a Comment