News Nation Bharat
झारखंडराज्य

नवपत्रिका प्रवेश के साथ ही पंडालों के खुले पट, भक्तों की उमङी भीड़

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM
kmc_20250731_125509

रिपोर्ट : अविनाश कुमार

नव पत्रिका प्रवेश के साथ ही बुधवार को बेरमो कोयलाचंल के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के विभिन्न दुर्गा पंडालों का पट खोल दिए गए। पट खुलते ही मां दुर्गा की दर्शन-पूजन के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पङी । इसी क्रम में बेरमो कोलांचल के हृदय स्थली फुसरो बाजार स्थित दुर्गा मंदिर का पट खुलते ही पूजा अर्चना के लिए भक्तों की भीड़ उमड पडी। यहाँ पर पंडित प्रफुल्ल चटर्जी एवं रमेश पंडित के द्वारा माता दुर्गा सहित विभिन्न देवी देवताओं और सुर – असुरों की विधिवत पूजा-आराधना की गई। वहीं दूसरी और माता की सातवें स्वरूप कालरात्रि की विधिवत पूजा-अर्चना शास्त्री श्रीकांत पांडेय ने मुख्य यजमान शिव कुमार सिन्हा सह पत्नी रीमा देवी के हाथों संपन्न कराया गया।

मौके पर दुर्गा पूजा समिति व सहयोगी न्यू स्टार क्लब के अध्यक्ष विजय सिंह, संरक्षक दयानंद प्रसाद बरनवाल, सहित कृष्ण कुमार चांडक, मनोज गुप्ता मनोज शर्मा, घनश्याम प्रसाद, नागेंद्र सिंह, खिरोधर महतो, संजय सिंह, अनिल गुप्ता, सुशांत रायका, रवि छाबङा, ओम प्रकाश राय, संतोष कुमार, शंभू यादव, रविंद्र कुमार शर्मा, अजय ठाकुर, प्रतिमा देवी, प्रतिमा सिंह, इंदिरा देवी, निशा देवी आदि दर्जनों भक्त उपस्थित थे।

Related posts

रायबरेली : बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हो रहे अत्याचार को लेकर सौंपा गया ज्ञापन

News Desk

चंदन गुप्ता हत्याकांड मामले में कासगंज के 28 आरोपी दोषी करार, NIA कोर्ट कल करेगी सजा का ऐलान

Manisha Kumari

एनडीए के पक्ष में परिणाम आते ईवीएम पर उंगली ना उठाएं : अविनाश वर्मा

Manisha Kumari

Leave a Comment