News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराजनीतिराज्य

रायबरेली : विपक्ष के नेता राहुल गांधी का एकदिवसीय दौरा हुआ संपन्न

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रिपोर्ट : वंश बहादुर सिंह

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी एक दिवसीय दौरे को लेकर आज अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली पहुंचे। बछरावां के चुरवा बॉर्डर पर राहुल गांधी का काफिला रुका और उन्होंने हनुमान जी के पीपलेश्वर मंदिर में दर्शन किये। इस दौरान वे सड़क किनारे स्वागत के लिये खड़े कार्यकर्ताओं से भी मिले। कार्यकर्ताओं ने उन्हें पुष्प गुच्छ देकर अभिनंदन किया। राहुल गांधी ने चुरवा मन्दिर में लोकसभा चुनाव के दौरान भी दर्शन किया था। सांसद बनने के बाद यह रायबरेली में यह उनका तीसरा दौरा है।

तय कार्यक्रम के मुताबिक राहुल गया गांधी का काफिला रायबरेली शहर पहुंचा। इससे पहले काँग्रेस कार्यकर्ताओं ने डिग्री कॉलेज चौराहे पर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। बताया जा रहा है राहुल गांधी से मिलने आये कार्यकर्ता बेरिकेटिंग करके रोके जाने से नाराज थे।

राहुल गांधी ने डिग्री कॉलेज चौराहे के लोकार्पण करने से पहले चौक पर मौजूद शहीद स्मारक पर जाकर नमन किया। इसके पश्चात राहुल गांधी कलक्ट्रेट परिसर में बचत भवन पहुंचे और वहां सलामी लेने के बाद कई सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण किया। इस दौरान उनके साथ योगी सरकार में राज्यमंत्री और लोकसभा चुनाव में भाजपा की तरफ से प्रतिद्वंद्वी रहे दिनेश प्रताप सिंह भी मौजूद रहे।। इसके पश्चात बचत भवन में दिशा की बैठक में शामिल हुए। दिशा की बैठक में राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह, सदर विधायक अदिति सिंह सहित अन्य विधायक गण व जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे।

Related posts

अधिवक्ताओं ने नर्सिंग होम में मिले गस्ते में करोड़ों रुपए के मामले में किया प्रदर्शन, की कार्रवाई की मांग

Manisha Kumari

नाबालिग बच्चों से धर्म परिवर्तन कराने वाले गिरोह के महिला समेत 4 गिरफ्तार

Manisha Kumari

झारखंड में नहीं चलेगी डबल इंजन चलेगा तो सिर्फ अबुवा राज : यादव समाज

Manisha Kumari

Leave a Comment