News Nation Bharat
झारखंडराज्य

सड़क पर डंप बालू के कारण हादसे में बाइक सवार शख्स की मौत, लोगों ने किया सड़क जाम

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

पलामू : मेदिनीनगर के पुलिस लाइन के पास सड़क पर डंप बालू के कारण हादसा हुआ है. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी है। घटना के बाद नाराज ग्रामीणों ने रोड जाम कर दिया। ग्रामीण बालू डंप करने वाले के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र के पूर्वडीहा के रहने वाले मुखराम दुबे और नीरज कुमार मेदिनीनगर से वापस घर लौट रहे थे। इसी क्रम में पुलिस लाइन के पास डंप बालू में दोनों की बाइक फंस गई। इस दुर्घटना में मुखराम दुबे और नीरज कुमार को काफी चोट आई थी। जिसमें मुखराम दुबे की मौत हो गई है।

घटना के बाद नाराज लोगों ने पुलिस लाइन के पास रोड जाम कर दिया। वहीं मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया।

इस संबंध में समाजसेवी विकास दुबे ने बताया कि सड़क पर बालू डंप किया गया था, जिस कारण हादसा हुआ है। हादसे में बेहद ही गरीब व्यक्ति मुखराम दुबे की मौत हुई है। उन्होंने कहा कि सड़क पर बालू डंप करना पुलिस प्रशासन की लापरवाही है, पुलिस ने मामले में कार्रवाई क्यों नहीं की।

Related posts

एम्स के वर्चुअल लोकार्पण में पहुंचे सीएम योगी समेत आधा दर्जन केंद्रीय व राज्यमंत्री

Manisha Kumari

गुरबक्शगंज थानाअध्यक्ष ने पैरामिलिट्री फोर्स के साथ थानाक्षेत्र में किया संवेदनशील जगहों पर पैदल गस्त

Manisha Kumari

राहुल नहीं निकला राहुल, असली नाम सोहेल खान! MP में लड़की से पहचान छिपाकर शादी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

PRIYA SINGH

Leave a Comment