मध्यप्रदेश एनजीओ महासंघ विगत कई वर्षों से इस एनजीओ दिवस को राजवाड़े पर मनाता आ रहा है। इस बार हमने प्रयास किया विश्व एनजीओ दिवस को एनजीओ सेवा सप्ताह के रूप में मनाने का जिससे एनजीओ का आत्मविश्वास भी बड़े और इस दिवस के प्रति लोगों में एक अवेयरनेस भी आए इस बार हमारे द्वारा पर्यावरण स्वास्थ्य, स्वच्छता की थीम पर इस आयोजन को आयोजित किया जा रहा है। दिनांक 24 फरवरी से 2 मार्च तक हमारे द्वारा एनजीओ दिवस को एनजीओ सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जाएगा। इसमें विभिन्न आयोजन हमारे द्वारा आयोजित किए जाएंगे पहला दिन हमारे माध्यम से वृक्षारोपण का आयोजन रखा गया है। 25 तारीख को हमारे माध्यम से कान्हा नदी की साफ सफाई रखी गई है, 26 तारीख को तृतीय दिन हमारे माध्यम से स्वेच्छिक सेवा संकल्प का आयोजन रखा गया है। जिसे एनजीओ अपने आसपास के शिव मंदिर अनाथ आश्रम आदि में जा कर मना सकते हैं, 27 तारीख को विश्व एनजीओ दिवस है, हमारे माध्यम से राजबड़े पर आतिशबाजी करके साथ में 5001 दीप जलाकर आपस में एक दूसरे को मिठाई खिलाकर एक दूसरे को विश्व एनजीओ दिवस की शुभकामनाएं दी जायेगी। 28 फरवरी हमारे द्वारा गांधी हॉल पर एक फाग उत्सव का आयोजन रखा गया है।

इसका नाम एनजीओ शक्ति फाग उत्सव एक शाम एनजीओ के नाम नाम रखा गया है। 1 मार्च को हमारे माध्यम से वाहन रैली निकाली जाएगी। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कुछ हमारे वरिष्ठ नेता गण वरिष्ठ समाजसेवी एवं कुछ बड़े-बड़े उद्योगपति भी शामिल होंगे प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से मध्य प्रदेश एनजीओ महासंघ के फाउंडर शशि सातपुते व मध्य प्रदेश एनजीओ महासंघ कोर कमेटी के सदस्य भी मौजूद रहे।