News Nation Bharat
झारखंडराज्य

गिरिडीह : भारतीय सेना के अदम्य साहस और पराक्रम का अभिनंदन करते हुए भाजपा जिला कमिटी की ओर से निकाली गई तिरंगा यात्रा

kmc_20250731_125509
WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM
  • 75 फीट का तिरंगा लेकर शहर के प्रमुख मार्ग का भ्रमण करते हुए देशभक्ति

रिपोर्ट : संदीप बरनवाल

ऑपरेशन सिंदूर के जरिए आतंकवाद को करारा प्रहार करने वाले भारतीय सेना के अदम्य साहस और पराक्रम का अभिनंदन करते हुए शुक्रवार को भाजपा जिला कमिटी की ओर से शहर में तिरंगा यात्रा निकाली गई। तिरंगा यात्रा को लेकर सबसे पार्टी के नेता और कार्यकर्त्ता और आम आवाम शहर के झंडा मैदान में एकजुट हुए और फिर यहां से तिरंगा यात्रा निकाली गई। इस दौरान देशभक्ति गीतों के साथ हाथों में तिरंगा लहराते हुए झंडा मैदान से टॉवर चौक और फिर यहां से जिला परिषद, मकतपुर चौक, कालीबाड़ी होते हुए बड़ा चौक पहुंचे। 75 फीट का तिरंगा लेकर शहर के प्रमुख मार्ग का भ्रमण करते हुए सभी देशभक्ति के रंग में ओत प्रोत नजर आए। तिरंगा यात्रा में केंद्रीय मंत्री सह कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रविंद्र कुमार राय, जमुआ विधायक डॉ मंजू कुमारी, जिला परिषद अध्यक्ष मुनिया देवी, जयप्रकाश वर्मा, सांसद प्रतिनिधि दिनेश प्रसाद यादव, प्रदेश महामंत्री दिलीप वर्मा, विनय सिंह, चुनूकांत, संदीप डंगाईच, संजीत सिंह पप्पू, दीपक स्वर्णकार, दीपक शर्मा, मिथुन चंद्रवंशी, विवेक गुप्ता विक्की, मनोज संघई, रंजन सिन्हा, रंजीत राय, आलोक केसरी, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष उषा देवी, संगीता सेठ, प्रो. विनीता कुमारी, नवीन सिन्हा, श्याम प्रसाद समेत काफी संख्या में पार्टी के नेता व कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।

मौके पर केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि भारत को जो ललकारेगा उसका मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष डॉ रविंद्र राय ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेनाओं ने जो पराक्रम दिखाया है उसे सेल्यूट है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकवाद के खिलाफ जो कदम उठाया उसे पूरी दुनिया ने देखा। कहा कि हमले के बाद अब का भारत चुप नहीं बैठने वाला इसका मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।

Related posts

Malay Dam : मलय डैम बना पर्यटकों का आकर्षण केंद्र, स्पिलवे से गिरता पानी बना रोमांच का कारण

PRIYA SINGH

बेंगाबाद पुलिस ने बड़ियांबाद में किराना राशन दुकान से भारी मात्रा मेंअवैध अंग्रेजी शराब को किया जप्त, धंधेबाज गिरफ्तार

Manisha Kumari

ग्रामीणों ने रोड व पुल के निर्माण में किए जा रहे सेतु निगम द्वारा भ्रष्टाचार को लेकर डीएम से शिकायत

News Desk

Leave a Comment