शहर कोतवाल व उनकी टीम ने गोवर्धन निवारण अधिनियम के तीन अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

ब्यूरो रिपोर्ट : शिवा मौर्य

रायबरेली पुलिस अधीक्षक द्वारा विभिन्न थानाक्षेत्र में चलाए जा रहे अपराध अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्रवाई के अंतर्गत कोतवाली पुलिस ने थानाक्षेत्र में बहुत तस्करी करने वाले गिरोह के संचालन करने वाले गौवध निवारण अधिनियम के वांछित तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। जिनको थाना कार्यालय पर लाकर अभियोग पंजीकृत करते हुए न्यायिक अभिरक्षा रक्षक भेज दिया गया है। शुक्रवार को शहर कोतवाल राजेश कुमार सिंह ने खुलासा करते हुए बताया कि कोतवाली नगर पुलिस टीम ने तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। जिनको थाना कार्यालय पर जाकर मुकदमा पंजीकृत करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।

कोतवाल ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों में इरशाद पुत्र स्वर्गीय बच्चन निवासी नई बस्ती बड़ा खतरना थाना कोतवाली नगर। मोहम्मद आलम पुत्र स्वर्गीय शब्बीर निवासी नदी तीर पुराना अस्पताल थाना कोतवाली नगर। सलमान पुत्र वसीम निवासी शेखवारा खंदक तल्ला थाना कोतवाली नगर को गिरफ्तार किया गया है। जिसमें मोहम्मद आलम पर जो मुकदमे पंजीकृत है। पहले से ही इरशाद पर आधा दर्जन मुकदमे दर्ज है। सभी अभियुक्तों पर अभियोग पंजीकृत करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है व अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Other Latest News

Leave a Comment