8 लाख 78 हजार के चावल की खरीद फरोक्त करने वाले फर्जी नंबर प्लेट ट्रक व नगदी बरामद
रायबरेली जिले में पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यशवीर सिंह के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्रवाई के अंतर्गत ऊंचाहार थाने की पुलिस टीम द्वारा धोखाधड़ी कर लाखों रुपए का चावल बेचने वाले तीन अभियुक्तों को नगदी समेत विभिन्न सामानों के साथ गिरफ्तार किया गया है। जिनको कि ऑफिस के किरण हाल में लाकर खुलासा किया गया है। बुधवार को घटना का खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि रितेश अग्रवाल पुत्र घनश्याम अग्रवाल निवासी फुर्सतगंज अमेठी ने थाना डीह पर तहरीर देकर बताया कि कस्बा जायस जनपद अमेठी स्थित नवीन मण्डी स्थल में अनाज का थोक व फुटकर का आढ़त का कार्य करता है। दिनांक- 12.05.2025 विंध्यवासिनी ट्रांसपोर्ट मालिक शिवम के माध्यम से ट्रक संख्या UP70HT2997 से बुकिंग कर 307 कुंटल चावल अहमदाबाद भेजना था, लेकिन उक्त ट्रक माल को लेकर गत्वय तक नहीं पहुंचा। जिसको लेकर अभियोग पंजीकृत किया गया था।
इसी क्रम में बुधवार को थाना डीह पुलिस टीम द्वारा मुकदमा 4 अभियुक्तों पर दर्ज करा दिया गया है। जिसमे मोहम्मद इसरार उर्फ इमरान खान पुत्र रैसूल जमा उर्फ मस्सन निवासी कटबड शाहीपुर थाना लीलापुर जनपद प्रतापगढ आसिफ हुसैन उर्फ बाबा पुत्र सादिक हुसैन निवासी 66 महाजरी मोहल्ला थाना कोतवाली नगर जनपद फतेहपुर 3. मो० तबरेज पुत्र समशुलहक निवासी 33 खेलदार मोहल्ला थाना कोतवाली नगर जनपद फतेहपुर 4. समशुलहुदा पुत्र जमालुद्दीन निवासी संवरा थाना मलवां जनपद फतेहपुर को थाना क्षेत्र के चढ़ाई चौराहा से घटना में प्रयुक्त ट्रक UP72T9275 के साथ नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है। जिनके विरुद्ध कार्रवाई करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।
पूछताछ में अभियुक्त मो इसरार ने बताया कि उसे पैसे की आवश्यकता थी। उसनें अपने पिता व मित्रगणों से बात कर प्लानिंग कर रहा था। शिवम तिवारी परशदेपुर थाना डीह से 01 ट्रक चावल अहमदाबाद ले जाने का ऑर्डर प्राप्त हुआ है। मैने अपने पिता व साथियों के साथ मिलकर तुरंत ही माल को हड़पने का प्लान बनाया और सर्वप्रथम फर्जी प्राप्त गाडी नं0 UP70HT2997 का रजिस्ट्रेशन, ड्राइविंग लाइसेंस व पैन कार्ड भेजकर ट्रांसपोर्टर शिवम तिवारी से ऑर्डर प्राप्त कर लिया व तत्काल फर्जी स्टीकर वाला नम्बर प्लेट बनाकर अपनी गाड़ी UP72T9275 पर लगाकर निर्धारित स्थान परशदेपुर डीह पर पंहुच गया और गौदाम से 307 कुंटल चावल लोड़ कराकर संबंधित चावलों के कागजात व विल्टी प्राप्त कर रवाना हो गया। दिनांक 22 जुलाई 2025 से पहले पहले से तय स्थान चडरई चौराहे पर सभी लोगों का पैसे का बंटवारा होना था। आसिफ हुसैन अपने हिस्से का पैसे लेकर जा रहा था, इसी दौरान पुलिस ने हम लोगों को पकड़ लिया। जिन पर कार्रवाई करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।