2250 शिवभक्तों को देव शर्मा ने सभी सुविधाओं के साथ कराया बाबागौरीनाथ धाम का दर्शन
हर साल की भाँति इस साल भी युवा लायंस फ़ोर्स द्वारा पिछले 14 सालों से सभी सुविधाओं के साथ करीब 2250 दूर दरार के जरूरत मंद शिवभक्तों को मात्र एक रुपया की मामूली शुल्क लेकर बाबा गौरीनाथ धाम का दर्शन कराया या कार्यक्रम की शुरुवात फ़ोर्स के केंद्रीय अध्यक्ष सह युवा काँग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष देव शर्मा के माता पिता सुखेन्द्र नाथ शर्मा और यमुना देवी ने बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर हरा झंडा दिखाकर हजारों शिव भक्तों को चास के बोदरो गांव से दामोदर ब्रिज के लिए एक विशाल जत्थे के रूप में रवाना किया।


जिसमे शिवभक्तों के लिए दर्जनों वाहनों, कईतरह के DJ, चास का प्रसिद्ध महाराजा बैंड, बंगाल के हैरत अंग्रेज़ कर देने वाले कलाकार, चिकत्सा के लिए कई एम्बुलेंस आदि के साथ हजारों शिवभक्त झुमते- नाचते, बोल बम और हर महादेव का जयघोष करते हुए हुए तलगड़िया रोड के बोदरो, बाधाडीह, जोमगोरिया, तलगड़िया मोड़ होते हुए दामोदर नदी से जल उठाकर चिड़का स्थित बाबा गौरीनाथ पर जल अर्पण कराया गया। जहां प्रत्येक किलोमीटर में युवा लायंस फोर्स के सेवादल द्वारा सभी सुविधाएं युक्त वाहन सेवा शिविर की व्यवस्था की गई थी जिसमें फल, चाय मिठाई, जूस, पानी दवा आदि जरूरत की सभी चीज उपलब्ध कराई गई थी, जो भक्त किसी कारण वस नहीं चल पा रहे थे उन्हें वाहन से बाबा का दर्शन कराया गया, फिर सभी शिव भक्तों को पूजा करने के बाद वाहन से से लाने का भी काम भी युवा लायंस फ़ोर्स द्वारा किया गया।

देव शर्मा ने सभीं शिवभक्तों की उज्जवल भविष्य और ख़ुशहाली की प्रार्थना की, साथ ही इस बार करीबन 300 महिला बम के आने पर माताओ और बहनों के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा हमारा संघटन हमेशा ग्रामीण छेत्र के लोगों के सेवा में था हैं और हमेशा रहेगा, उनकी खोई हुई स्वाभिमान पुनः बोकारो में दिलाना हमारा पहला लक्ष्य है। मौके पर युवा लायंस फोर्स के दर्जनो नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे।