रिपोर्ट : ललित प्रसाद
केंदुआ : डैफोडिल्स एकाडेमी के प्रमुख एवं वरिष्ठ शिक्षक प्रणव मुखर्जी के आकस्मिक निधन विगत शुक्रवार, 01.08.2025 को उनके पैतृक निवास बांकुड़ा में हूआ। आज दिनांक 07.08. 2025 को डैफोडिल्स एकाडेमी प्रांगण में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम विद्यालय प्राचार्य तापस बनर्जी ने स्वः मुखर्जी की तस्वीर पर माल्यार्पण किए एवं श्रधा सुमन अर्पित किए। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं करीब 200 छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। लगभग सभी ने उनके तस्वीर पर पुष्प अर्पित किए। विद्यालय प्राचार्य तापस बनर्जी ने सभी को बताए कि स्वः मुखर्जी 20 दिन से बीमार चल रहे थे। उनका इलाज हेल्थ वर्ल्ड, दुर्गापुर मे चल रहा था। स्वर्गीय मुखर्जी अपने पीछे पत्नी एवं दो पुत्र छोड़कर गए है। वे डैफोडिल्स एकाडेमी में 20 साल तक ईमानदारी से डैफोडिल्स में अपनी सेवा दिए एवं अपना पहचान बनाए। उनका आकस्मिक निधन से समस्त विद्यालय परिवार शोकाकुल है एवं सभी ने उनकी आत्मा की शांति कामना किए। प्राचार्य ने बताए कि प्रणब मुखर्जी की आकस्मिक निधन से विद्यालय ने एक आदर्श शिक्षक को खो दिया।


विद्यालय शिक्षक राहुल बनमाली ने उनकी अच्छाइयों पर प्रकाश डालते हुए एक कविता लिखे एवं स्वयं सभी को पाठ करके सुनाया। श्रधा सुमन अर्पित करने वाले शिक्षक-शिक्षिकाओ में देवाशीष मुखर्जी, अनिल सिंह, एस.आर कर, चंदन पासवान, जयंत घटक, संजय दत्ता, इकबाल, झुमा दत्ता, कौशल झा, डोली प्रसाद, सम्प्रीता, कुलजीत, रेशमी छाया, मुनमुन सेन, करुणा चंदा, अंकुर, महक अग्रवाल, चेरी अग्रवाल, देवश्री, एस सिन्हा, ज्ञानभी, आदि प्रमुख थे।