रिपोर्ट : नासिफ खान
इंदौर के गैंगस्टर सलमान लाला जमानत पर बाहर आकर सलमान अपने भाई सिद्धू उर्फ शादाब को लेने सागर जेल गया था। सागर से इंदौर लौटते समय इंदौर क्राइम ब्रांच से सामना हो गया। जहां इंदौर क्राइम ब्रांच की टीम को देख आरोपियों ने क्राइम ब्रांच टीम पर हमला करने की कोशिश की। इंदौर क्राइम ब्रांच गैंगस्टर सलमान लाला के भाई सिद्धू उर्फ शादाब, अरुण मालवीय, सौरभ और कुलदीप को पिस्टल कारतूस सहित गिरफ्तार कर लिया। क्राइम ब्रांच और बदमाशों की झड़प में मौका पाकर गैंगस्टर सलमान लाला भाग निकला, इंदौर क्राइम ब्रांच लगातार उसका पीछा करती रही, भागने के दौरान ही वह एक तालाब में कूद गया। संभवत लाला को लगा होगा कि छोटा-मोटा तालाब है यहां छुप सकता है, लेकिन तालाब अधिक गहरा होने की वजह से सलमान लाला की तालाब में डूबने से मौत हो गई।

सूत्रों के अनुसार मिली जानकारी में ये सामने आया है कि घटना स्थल पर दो महिलाएं आइ और रोते हुए कहने लगी यह हादसा नहीं प्लानिंग के अनुसार हत्या है। अखिर कौन है ये दोनों महिलाएं हमारे साथ जुड़े रहे आगे भी कुछ रहस्य बाकी है।










