News Nation Bharat
राज्यझारखंड

बीएसएल विस्तारीकरण और पत्रकारों को बीमा योजना का लाभ दिलाने हेतु राज्यपाल से मिले कुमार अमित

kmc_20250731_125509
WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

1.झारखण्ड पत्रकार सम्मान नियमावली को सरल बनाने को लेकर सौंपा ज्ञापन
2.विस्थापन पुनर्वास नीति बनाने एवं विधि व्यवस्था दुरुस्त करने की भी की माँग

बोकारो स्टील प्लांट के स्थगित विस्तारीकरण योजना को शीघ्र धरातल पर उतारने हेतु झारखण्ड सरकार से गम्भीर पहल करने और राज्य के पत्रकारों को सामाजिक सुरक्षा के तहत स्वास्थ्य बीमा एवं पेंशन योजना का लाभ देने को लेकर भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य कुमार अमित राजभवन में राज्यपाल श्री संतोष गंगवार से मुलाकात की एवं ज्ञापन सौंपा। कुमार अमित ने राज्यपाल को स्थगित बीएसएल विस्तारीकरण परियोजना के बारे में विस्तार से अवगत कराते हुए इसे राज्य के विकास और युवाओं को रोज़गार हेतु काफी अहम बताते हुए इसको धरातल पर उतारने के लिए राज्य सरकार की ओर से गम्भीर पहल करने की माँग की। इसके लिए उन्होंने राज्यपाल से राज्य में औद्योगिकरण के उपरांत बड़ी संख्या में विस्थापित हुए लोगों की समस्याओं के पूर्णतः निराकरण के लिए राज्य सरकार द्वारा सुदृढ़ विस्थापन पुनर्वास नीति और आयोग बनाते हुए बोकारो सहित राज्य के सभी ज़िलों के क़ानून व्यवस्था को दुरुस्त कर झारखण्ड में उपयुक्त औद्योगिक वातावरण बनाने की माँग की। राज्य के पत्रकारों को स्वास्थ्य बीमा और पेंशन का लाभ देने के लिए झारखण्ड सरकार द्वारा बनायी गई जटिल नियमावली के कारण वर्तमान में किसी भी पत्रकार को इसका लाभ नहीं मिलने को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए इस विषय से भी कुमार अमित ने राज्यपाल को पत्र देकर अवगत कराया। पूर्व में राज्य सरकार द्वारा बनायी गई झारखण्ड पत्रकार सम्मान नियमावली को सरल कर सामाजिक सुरक्षा के तहत राज्य के सभी पत्रकारों को पड़ोसी राज्यों की तरह स्वास्थ्य बीमा और पेंशन उपलब्ध कराने की माँग की। भाजपा नेता ने इससे राज्य में लोकतंत्र के चतुर्थ स्तम्भ के और सशक्त होने की बात कही। राज्यपाल श्री संतोष गंगवार ने कुमार अमित को इन विषयों पर गम्भीरता से गम्भीर पहल करने का आश्वासन भी दिया। इस अवसर पर कमल राज, सुजीत झा, तुषार, देशबंधु मिश्रा और अमृत राज भी मौजूद थे।

Related posts

एएडीओसीएम परियोजना में इनमोसा की बैठक संपन्न

News Desk

सरेनी के कोरवां गांव में गंदगी से जाम नाली, ग्रामीणों में व्याप्त आक्रोश

PRIYA SINGH

शारदा नहर में बहता हुआ मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, घटना की पुलिस कर रही जांच

News Desk

Leave a Comment