भोपाल शहर में अवैध हथियारो की तस्करी करने वाले आरोपी को क्राइम ब्रांच ने धर दबोचा

शहर में अपराध व अपराधियों पर नियंत्रण हेतु पुलिस आयुक्त भोपाल हरिनारायणाचारी मिश्र एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त भोपाल अनुराग शर्मा द्वारा आरोपियों की धरपकड़ पर कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया । उक्त निर्देशों के अनुक्रम में पुलिस उपायुक्त अपराध श्रुतकीर्ति सोमवंशी एवं अति पुलिस उपायुक्त अपराध शैलेन्द्र सिंह चौहान, सहायक पुलिस आयुक्त अपराध मुख्तार कुरैशी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी थाना क्राइम ब्रांच अशोक मरावी व उनकी टीम को आर्म्स1 एक्ट के आरोपियों की तलाश पतारसी में लगाया था।

क्राइम ब्रांच भोपाल को जरिये मोबाइल फोन सूचना मिली की एक व्यक्ति जिसकी उम्र करीब 19-20 साल होगी, जो रानी लक्ष्मी बाई काम्पलेक्स नीलबड़ चौराहा भोपाल के पास कट्टा लिये खडा है, जो किसी को बेचने या अपराध की फिराक में खडा है। अगर समय पर नही पकडा गया तो वह व्यक्ति कट्टा बेच कर या अपराध कर भाग सकता है। मुखबिर की सूचना से थाना प्रभारी महोदय एवं वरिष्ठ अधिकारीगण को अवगत कराया गया तथा प्राप्त सूचना के बताये स्थान रानी लक्ष्मी बाई काम्पलेक्स नीलबड़ चौराहा भोपाल पहुचे। जहाँ पर आड़ से छुपकर देखा, तो मुखबिर द्वारा बताये हुलिये का व्यक्ति दिखा। जिसे हमराह स्टाफ की मदद से घेराबंदी कर पकडा तथा उससे नाम पता पूछा तो अपना नाम करण कुमार पिता मनोज कुमार उम्र 19 साल निवासी स्थाई पता न्यू मुबारकपुर दानापुर केन्ट म.न 07 थाना शाहपुर जिला पटना बिहार वर्तमान पता संजय बाथम का मकान तिरुपति नगर नीलवड थाना रातीवड भोपाल बताया। जिसकी तलाशी ली गई तो कमर में वाये तरफ 01 लोहे का देशी कट्टा मिला। जिसको सावधानी पूर्वक चेक किया, तो उसके चेम्बर में 01 जिन्दा कारतूस लगा मिला । उक्त संदेही से देशी कट्टा व कारतूस रखने के सम्बंध में वैध कागजात मागे गये जिसने नहीं होना बताया । आरोपी का कृत्य अपराध धारा 25/27 आर्म्स एक्ट के तहत दण्डनीय होने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

Other Latest News

Leave a Comment