News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

भाजपा राज में किसान निराश एवं परेशान : इं0 वीरेन्द्र यादव

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM
kmc_20250731_125509

31 जनवरी 2024 को रायबरेली में समाजवादी पार्टी द्वारा विकास खण्ड खीरां के रामपुर बरौला एवं अखऊपुर सेक्टरों में पी0डी0ए0 पखवाडा कार्यक्रम के तहत आयोजित जनपंचायतों को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष इं0 वीरेन्द्र यादव नें कहा कि भाजपा सरकार में किसान निराश एवं परेशान है। साधन सहकारी समितियों पर यूरिया एवं डी0ए0पी0 खाद नहीं मिल पा रही है। बाजार से मिलने वाली खाद की कीमतें बढा दी गयी है, गन्ना किसानों को पर्चियां न मिलने के कारण तौल नहीं हो पा रही है। आवारा जानवर फसलें चौपट कर रहे हैं। पुलिसकर्मी भाजपा नेताओं की शह पर पिछड़ोें, दलितों एवं अल्पसंख्यकों का उत्पीड़न कर रहे हैं। बछरावां के भवानीगढ एवं देहली के कार्यक्रम में बोलते हुए क्षेत्रीय विधायक श्याम सुंदर भारती नें कहा कि भाजपा द्वारा धर्म के नाम पर लोगों को आपस में लड़ा कर सत्ता की कुर्सी हासिल किया गया है। उन्होनें उपस्थितजनों का आवाहान किया कि एक जुटता के साथ भाजपा के साम्प्रदायिक षणयंत्र और जुमलों से सावधान रह कर आरक्षण विरोधी भाजपा सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंकना है। कार्यक्रम को कृपाशंकर यादव, मुनेश्वर पासी, बृजेन्द्र चौधरी, पवन पासवान, शिव सिंह, दिनेश उर्फ पिन्टू, विजय बाबू, देवतादीन पासी, भानु प्रकाश पटेल, सतेश गौतम, राजू यादव, नें भी सम्बोधित किया। रायबरेली विधान सभा के शहर क्षेत्र में कई सेक्टरों में आयोजित जन पंचायतों को विनायक कृष्ण सोनकर, राजीव गौतम, मो0 अरशद खान, संदीप शुक्ला एवं सलोन विधान सभा के सेक्टर गढी एवं नुरूद्दीनपुर में आयोजित कार्यक्रम को अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश सचिव सरर्फराज राइनी, लवकुश मौर्या, सौरभ रावत, पुत्तन यादव एवं सरेनी विधान सभा के सेक्टर मधकरपुर व ऊँचाहार के सेक्टर डलमऊ में आयोजित जनपंचायतों को ब्लाक अध्यक्ष शिव प्रताप यादव, दादा देवराज, जगदेव यादव, सेक्टर प्रभारी राज कुमार त्रिवेदी, धर्मेन्द्र धाकड़, राधा कृष्ण चौधरी, अंजय कुमार, कमलेश कुमार यादव आदि नें सपा सरकार में किये गये जनकल्याणकारी कार्यों की चर्चा एवं भाजपा सरकार की नाकामियों को लोगों के बीच में बताया।

Related posts

केंद्रीय अस्पताल ढोरी मे अल्ट्रा सोनो ग्राफी इकाई का हुआ उद्घाटन

Manisha Kumari

बेरमो : संडेबाजार शिशु विकास विधालय में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन

News Desk

पर्यावरण व पारिस्थितिकी तंत्र के लिए प्रतिबद्ध हैं, राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एक, के बी कॉलेज बेरमो के वालंटियर

Manisha Kumari

Leave a Comment