News Nation Bharat
मध्य प्रदेशराजनीतिराज्य

भाजपा कार्यकर्ता घर-घर जाकर डबल इंजन सरकार की योजनाएं जनता को बताएं : अजय जामवाल

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM
kmc_20250731_125509

मुरैना :- लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल ने सोमवार को मुरैना के होटल शिवाय और ग्वालियर के होटल क्लार्क में लोकसभा क्षेत्र की बैठक को संबोधित किया। बैठक को संबोधित करते हुए जामवाल ने कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ता प्रत्येक बूथ पर पार्टी को जिताने के लिए प्राणपण से जुट जाएं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार और मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार गरीब कल्याण को लेकर सैकड़ों योजनाएं चला रही हैं। भाजपा की डबल इंजन की सरकार के जनकल्याणकारी और जनहितैषी योजनाओं को पार्टी कार्यकर्ता घर-घर जाकर जनता को बताएं। सरकार की योजनाओं के पात्र हितग्राही अगर किसी भी योजना का लाभ पाने से अभी तक वंचित हों तो उन हितग्राहियों को लाभ दिलाने का कार्य करें। कार्यकर्ता अगले दो माह तक पूर्णकालिक के रूप में अपनी सेवाएं पार्टी को दें। बैठक को ग्वालियर-चंबल क्लस्टर प्रभारी एवं प्रदेश के पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह एवं ग्वालियर-चंबल संभाग के संभागीय प्रभारी विजय दुबे ने संबोधित किया।

लोकसभा का यह चुनाव 2047 के लक्ष्य को लेकर है

बैठक को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल ने कहा कि अपने सामने अभी लोकसभा का चुनाव है। यह लोकसभा का चुनाव 2047 में भारत को विश्व गुरू बनाने को लेकर है। उसको लेकर केंद्र की भाजपा सरकार अपनी तैयारी कर रही है। पूरे देश में भाजपा को लेकर सकारात्मक वातावरण बना हुआ है, लेकिन हमें और परिश्रम की पराकाष्ठा कर ऐसे बूथ जो पिछले चुनाव में हारे हैं उनको जिताने का लक्ष्य लेकर कार्य करना है। हमें ऐसे नेतृत्व का निर्माण करना है जो सबको साथ लेकर कार्य कर सके। उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं में राजनैतिक कौशल को बढ़ाना है। लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी ने पूरे देश में क्लस्टर बनाए हैं। हमें क्लस्टर, लोकसभा और विधानसभा स्तर पर प्रवास करना है।

Related posts

चार फरवरी क़ो राहुल गाँधी के पुटकी आगमन पर स्वागत के लिए बैठक का किया गया आयोजन

Manisha Kumari

ढ़ोरी मे यज्ञ मंडप की परिक्रमा में उमड़ पड़ी भीड़

Manisha Kumari

मधुबन में आजसू की प्रमंडलीय स्तर की बैठक सम्पन्न, सुदेश महतो रहे उपस्थित

Manisha Kumari

Leave a Comment