क्षेत्र पंचायत सदस्य द्वारा किए गए अवैध कब्जे को लेकर पीड़ित परिवार ने डीएम कार्यालय के सामने दिया धरना

रायबरेली में सोमवार को स्थानीय कथित भाजपा पदाधिकारी व क्षेत्र पंचायत सदस्य के खिलाफ पीड़ित की जमीन व कब्रिस्तान पर किए गए अवैध कब्जे को लेकर पीड़ित परिवार ने डीएम से न्याय की गुहार लगाई है। एक तरफ योगी सरकार लगातार भूमाफियाओं पर बुलडोजर की कार्यवाही का शिकंजा कट रही है लेकिन फिर भी यहां भूमाफियाओं के हौसले बुलंद हैं। सरकार की शख्ती के बाद भी पीड़ितों की जमीन व कब्रिस्तान पर जबरन दबंगई के बल पर कब्जा किया जा रहा है। अवैध कब्जा किए जाने को लेकर बैनर तले पीड़ित परिवार ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर धरना प्रदर्शन किया और जमीन पर किए गए अवैध कब्जे को हटवाने की मांग की की है। मामला रायबरेली जनपद के ऊंचाहार तहसील क्षेत्र के सांवापुर नेवादा गांव का है। यहां के रहने वाले पीड़ित राम नरेश ने पुरे परिवार के साथ जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर भाजपा नेता व क्षेत्र पंचायत सदस्य अभिलाष चंद्र कौशल के खिलाफ डीएम कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन करते हुए जिला अधिकारी से न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ितों का आरोप है कि 2015 में बनाई गई इंटरलॉकिंग सड़क नाली एवं दलितों की दर्जनों, कब्रिस्तान सार्वजनिक, 100 वर्ष पुराने बागान सहित अवैध रूप से बाउंड्री के अंदर गेट लगाकर इंटरलॉकिंग सड़क एवं सार्वजनिक संपत्ति पर अवैध कब्जा कर लिया गया है। जिसको हटाए जाने की मांग की है। मामले को लेकर संबंधित तहसील ऊंचाहार व अन्य जगहों पर शिकायती पत्र दिया गया, लेकिन कहीं कोई कार्यवाही नहीं हुई।

Other Latest News

Leave a Comment