News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराजस्थान

जनपद रायबरेली के अभिनय सिंह ने जेईई मेंस परीक्षा में राजस्थान में लहराया परचम

kmc_20250731_125509
WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

सरेनी रायबरेली विकास खण्ड के ग्राम रामपुर कला के सपूत शिवप्रकाश सिंह के नाती व वीरेंद्र कुमार,अर्चना सिंह के पुत्र अभिनव सिंह ने जेईई मेन परीक्षा में राजस्थान में 99.6655 परसेंट अंक पाकर समूचे परिवार के साथ साथ पूरे जनपद का नाम रोशन किया है। जैसे ही आज जेईई मेन 2024 जनवरी अटेम्प्ट परीक्षा का परिणाम पूरे देश का आया वैसे ही अभिवन का भी परिणाम उनके पिता ने सोसल मीडिया में साझा किया। वैसे ही उनको फोन द्वारा बधाइयां प्राप्त होने लगी। अभिनव ने एलबीएस कोटा राजस्थान से ही इंटरमीडिएट की परीक्षा पास की।जेईई मेन परीक्षा के परिणाम के बाद अनिल सिंह, धर्मराज सिंह, नागेंद्र सिंह, हरिओम सिंह जो अभिनव के सभी बड़े पापा है। अभिनव की इस कामयाबी पर बहुत खुश है माता अर्चना सिंह ने कहा कि हमारे साथ साथ अभिनव ने समूचे जनपद का सीना गर्व से ऊंचा किया है,आज का समय कम्पटीशन युग है ऐसे में राजस्थान में 99.6655 परसेंट को हासिल करना बड़े ही गर्व की बात है।

Related posts

8 मार्च को महाशिवरात्रि पर्व पर होगा भव्य आयोजन, निकल जाएगी विशाल शिव बारात

Manisha Kumari

आज से शुरू होगा हजरत महबूब आलम चिश्ती रहमतुल्लाह अलैह का उर्स

News Desk

कुंदनगंज में थानों के सीमा विवाद में उलझा पीड़ित पहुंच जिला अधिकारी कार्यालय, लगाई न्याय की गुहार

News Desk

Leave a Comment