रायबरेली में दबंग विपक्षियों ने एक पीड़ित बुजुर्ग की बाउंड्री वाल को गिरा दिया। जिसको लेकर पीड़ित ने मामले की शिकायत थाने में पहुंचकर की है। मामला थाना मिल एरिया के गजोधर पुर गोड़वा गादियानी का है। यहाँ के रहने वाले रामदास पुत्र राजाराम निवासी गोड़वा गादियानी ने कुछ वर्षो पहले अपनी जमीन गुरुसेवक वा उनकी पत्नी सरला देवी को 3.25 विसवा बेचा था। शेष जमीन खाली छोड़ दिया। जब आज उसमे कब्जा करने गए तो सरला देवी वा उनके पति गुरुसेवक ने लड़ाई करना शुरू कर दिया। तब रामदास ने थाना दिवस में प्रार्थना पत्र देकर मौके की जांच करने के लिए थाने पर दिया जिस पर लेखपाल और उच्च अधिकारियों ने रिपोर्ट लगाई की सवा तीन विश्व के बाद शेष बची जमीन रामदास की है। जिस पर रामदास ने मंगलवार अपनी जमीन पर नीव भरवाना शुरू किया तथा विपक्ष ही लोगों ने पुलिस को बुलवाया, लेकिन मौके पर आई पुलिस ने उनकी जमीन को देखते हुए न्यू भरने के लिए ना मना करते हुए चली गई नीव घर जाने के बाद आज रात्रि में विपक्षी लोगों ने पुरी न्यू तोड़ दी। यही नहीं कल विपक्षी लोगों ने एसपी ऑफिस में किसी सिपाही के जरिए दबाव बना रहे थे और कह रहे थे, कि यदि जमीन नहीं दोगे तो हरिजन एक्ट में फंसा देंगे।