इन्दौर शहर में अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए लगातार जिला बदर की कार्रवाई की जा रही है। जिन्हें चेक करने के निर्देश पुलिस आयुक्त संतोष सिंह, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अमित सिंह, पुलिस उपायुक्त जोन 2 कुमार प्रतीक एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन -2 अमरेंद्र सिंह, सहायक पुलिस आयुक्त परदेशीपुरा जोन- 2 हिमानी मिश्रा दिनांक 19.09.25 को मुखबिर सूचना के आधार पर जिला बदर बदमाश आकाश उर्फ अक्कू पिता मुकेश अकोदिया उम्र 25 साल निवासी लाल गली परदेशीपुरा कबड्डी का पाला इंदौर को शनि मंदिर कल्याण मिल रोड परदेसीपुरा इंदौर के पास से गिरफ्तार किया गया। आरोपी को दिनांक 12 जून 2025 से 6 माह के लिए जिला बदर किया गया था। आरोपी द्वारा जिला बदर आदेश का उल्लंघन करने पर आरोपियों के विरुद्ध अपराध धारा 14 मध्य प्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम का पंजीबद्ध कर आरोपी को जेल दाखिल किया गया।
उक्त सराहनीय कार्य को करने में थाना प्रभारी परदेशीपुरा आर.डी. कानवा, कार्यवाहक प्रधानआर 3227 देवी सिंह रावत, आरक्षक 1137 मोहर सिंह, 4028 राजेंद्र, 474 जयवेंद्र गुर्जर की सराहनीय भूमिका रही।
