स्वच्छता ही सेवा 2025 कार्यक्रम के अंतर्गत डीवीसी मध्य विद्यालय, बोकारो थर्मल में कक्षा 7 एवं 8 के बच्चों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता का किया गया आयोजन। इस प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में प्रबंधक (मानव संसाधन) तनीषा सीलवी तथा मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक रंजन कुमार मिश्रा उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के सफल आयोजन में विद्यालय के शिक्षक सुनील प्रसाद, संतोष तिवारी, छोटेलाल, शबनम परवीन, विनय कुमार एवं आरती रानी सहित अन्य शिक्षकों का विशेष सहयोग रहा। बच्चों ने स्वच्छता से संबंधित विभिन्न विषयों पर आकर्षक एवं संदेशपूर्ण चित्र प्रस्तुत किए, जिन्हें देखकर उपस्थित सभी लोग प्रभावित हुए। प्रबंधन की ओर से प्रतियोगिता के विजेताओं को आगामी 25 सितंबर को आयोजित होने वाले कार्यक्रम में पुरस्कृत किया जाएगा।
