Saharanpur News : सहारनपुर के नानौता में अनोखी मिसाल, CAG अफसर ने लौटाए लाखों

Saharanpur : सिर्फ ₹1-नारियल लेकर की शादी, बोले शिक्षित और संस्कारी जीवनसाथी ही हमारा असली दहेज

Saharanpur : सहारनपुर ( Saharanpur ) के नानौता क्षेत्र में युवाओं के बीच बिना दहेज शादी का चलन तेजी से बढ़ रहा है। इसकी ताज़ा मिसाल दीनदारपुर गांव के रहने वाले कैग के ऑडिट ऑफिसर रजनीश नागर ने पेश की है, जिन्होंने अपनी शादी में दहेज के नाम पर सिर्फ एक रुपये और नारियल लेकर अनूठी पहल की है। उनका यह कदम क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

दीनदारपुर निवासी रणजीत सिंह के बेटे रजनीश नागर वर्तमान में नागपुर में CAG मंत्रालय के ऑडिट ऑफिसर पद पर तैनात हैं। 22 नवंबर को उनकी शादी गाजियाबाद निवासी भंवर सिंह की बेटी और रेलवे में इंजीनियर मनीषा के साथ संपन्न हुई। वधु पक्ष ने परंपरा के तौर पर दिए गए लाखो रुपये के दहेज को रजनीश ने ससम्मान लौटाते हुए केवल एक रुपये का शगुन स्वीकार किया, जिसे परिवार की बड़ी मिसाल माना जा रहा है।

रजनीश नागर ने दुल्हन के पिता से कहा कि एक शिक्षित और संस्कारी जीवनसाथी मिलना ही उनके लिए सबसे बड़ा दहेज है। बेटे की सोच पर पिता रणजीत सिंह ने भी पूरा समर्थन दिया। उधर, दूल्हे की दृढ़ इच्छा देखकर वधु पक्ष ने भी बिना दहेज विवाह के प्रस्ताव को सहर्ष स्वीकार कर लिया। रजनीश के इस कदम की पूरे क्षेत्र में सराहना हो रही है, और इसे समाज में एक सकारात्मक बदलाव की दिशा माना जा रहा है।

Other Latest News

Leave a Comment