Congress Rally Against Vote Chori: ‘वोट चोरी’ के खिलाफ सड़क पर उतरेगी कांग्रेस, रामलीला मैदान में शक्ति प्रदर्शन

Congress Rally Against Vote Chori: ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ के नारे के साथ दिल्ली में विपक्ष की महा-रैली, राहुल-खरगे होंगे शामिल

Congress Rally Against Vote Chori: देश की चुनावी प्रक्रिया और मतदाता सूचियों को लेकर एक बार फिर सियासी घमासान तेज हो गया है। कांग्रेस पार्टी ने ‘वोट चोरी’ और कथित चुनावी धांधली के आरोपों को लेकर अब बड़े स्तर पर आंदोलन छेड़ने का ऐलान किया है। लोकसभा में चुनाव सुधारों और मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण यानी SIR को लेकर सरकार और विपक्ष के बीच तीखी बहस के बाद कांग्रेस इसे लोकतंत्र पर सीधा हमला बता रही है। इसी कड़ी में राजधानी दिल्ली (Delhi) के रामलीला मैदान (Ramlila Maidan) में एक विशाल रैली आयोजित की जा रही है, जिसमें पार्टी के तमाम दिग्गज नेता एक मंच पर नजर आएंगे। कांग्रेस इसे सिर्फ राजनीतिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि लोकतंत्र बचाने की लड़ाई बता रही है। लेकिन इसके पीछे की रणनीति क्या है और इस महाराली का क्या असर देखने को मिलेगा चलिए समझते हैं…

वोट चोरी विवाद और महारैली का ऐलान/Congress Rally Against Vote Chori

कांग्रेस का आरोप है कि हाल के वर्षों में चुनावी प्रक्रिया में गंभीर अनियमितताएं सामने आई हैं, खासकर मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के नाम पर। पार्टी का दावा है कि इस प्रक्रिया के जरिए चुनिंदा वर्गों के वोट हटाए जा रहे हैं, जिससे लोकतांत्रिक व्यवस्था कमजोर हो रही है। लोकसभा में इस मुद्दे पर हुई बहस के दौरान कांग्रेस ने सरकार और निर्वाचन आयोग (Election Commission) पर पक्षपात का आरोप लगाया था। कांग्रेस नेतृत्व का कहना है कि जब संसद में उनकी बात नहीं सुनी गई, तो अब जनता के बीच जाकर आवाज बुलंद की जाएगी। इसी रणनीति के तहत दिल्ली (Delhi) में यह रैली आयोजित की जा रही है, जिसे पार्टी अपने आंदोलन का बड़ा पड़ाव मान रही है।

रामलीला मैदान में कांग्रेस का शक्ति प्रदर्शन

रविवार, 14 दिसंबर 2025 को दिल्ली (Delhi) के रामलीला मैदान (Ramlila Maidan) में होने वाली इस रैली को कांग्रेस का बड़ा शक्ति परीक्षण माना जा रहा है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के रैली को संबोधित करने की पूरी संभावना है। इसके अलावा प्रियंका गांधी वाद्रा (Priyanka Gandhi Vadra), केसी वेणुगोपाल (KC Venugopal), जयराम रमेश (Jairam Ramesh) और सचिन पायलट (Sachin Pilot) जैसे वरिष्ठ नेता भी मंच साझा करेंगे। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) के भी रैली में शामिल होने की अटकलें हैं। कांग्रेस इसे एकजुटता और जनसमर्थन के प्रदर्शन के रूप में देख रही है।

‘वोट चोरी’ के आरोप और 55 लाख हस्ताक्षर

कांग्रेस महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल (KC Venugopal) ने दावा किया है कि पार्टी ने देशभर में ‘वोट चोरी’ के खिलाफ अभियान चलाकर करीब 55 लाख हस्ताक्षर जुटाए हैं। उनका कहना है कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने इस मुद्दे पर ठोस सबूत पेश किए और केंद्रीय गृह मंत्री को खुली बहस की चुनौती भी दी, लेकिन सरकार की ओर से कोई जवाब नहीं आया। कांग्रेस का आरोप है कि भाजपा और निर्वाचन आयोग मिलकर चुनावी प्रक्रिया को प्रभावित कर रहे हैं। पार्टी नेताओं का कहना है कि यह केवल राजनीतिक आरोप नहीं, बल्कि लोकतंत्र की बुनियादी संरचना से जुड़ा गंभीर सवाल है, जिसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।

बड़ी रणनीति और जनआंदोलन का दावा

कांग्रेस ने साफ किया है कि रैली के बाद राष्ट्रपति (President of India) से मिलने का अनुरोध किया जाएगा और 5.5 करोड़ हस्ताक्षरों वाला ज्ञापन सौंपा जाएगा। कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी (Imran Pratapgarhi) ने दावा किया है कि इस रैली में लाखों लोग शामिल होंगे, जिनमें सामाजिक कार्यकर्ता और महागठबंधन के घटक दलों के नेता भी हो सकते हैं। सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने बताया कि रैली ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ के नारे के साथ होगी। वहीं, भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) और उदित राज (Udit Raj) ने इसे लोकतंत्र बचाने का जनआंदोलन बताया है। कांग्रेस का कहना है कि यह संघर्ष आगे भी जारी रहेगा।

Other Latest News

Leave a Comment