Drone : मेरठ किठौर से सटे गांव में अजनबी विशाल ड्रोन मिलने से हड़कंप, ग्रामीणों का जमावड़ा

अधिकारियों ने ड्रोन कब्जे में लिया, करीब डेढ़ कुंतल वजनी ड्रोन की जांच को पहुंची फोरेंसिक टीम

Drone : कस्बा किठौर से सटे हापुड़ के बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के बहरामपुर बाढली गांव के जंगल में रात काफी भारी-भरकम ड्रोन गिरने से ग्रामीणों में दहशत फैल गई।. इसकी सूचना पुलिस सहित जिला प्रशासन को दी गई। पुलिस ने ड्रोन को अपने कब्जे में लिया और जांच के लिए फोरेंसिक टीम भी पहुंची। लगभग डेढ़ कुंतल वजनी ड्रोन में कई कैमरे भी लगे हैं। फॉरेंसिक टीम और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की है। पुलिस ने आशंका जताते हुए बताया कि ड्रोन किसी सरकारी या निजी विभाग का भी हो सकता है। कैमरों की जांच के बाद ही ठीक पता चल पाएगा। उधर गर्मियों में इसको लेकर कई तरह की चर्चा है।

विशाल ड्रोन में कई कैमरे लगे हैं

बहरामपुर बाढ़ली गांव के जंगल में मिले दुर्घटना ग्रस्त विशाल ड्रोन में कई कैमरे लगे हैं, कई ग्रामीणों के अनुसार देर रात को आसमान से ड्रोन को गिरते हुए देखा था। ड्रोन के गिरते ही लोग मौके पर पहुंचे और इसकी सूचना पुलिस को दी।

फॉरेंसिक टीम और पुलिस मौके पर पहुंची

सूचना मिलते ही बाबूगढ़ थाने की पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और ड्रोन की जांच शुरू की। पुलिस ने तुरंत पूरे इलाके को घेर लिया ताकि कोई ग्रामीण ड्रोन के पास न जा सके। फॉरेंसिक टीम उक्त क्षतिग्रस्त ड्रोन और उसके मलबे की बारीकी से जांच में जुटी है जिससे पता लगाया जा सके कि यह ड्रोन किसका है और कहां से आय।.

उधर बाबूगढ़ पुलिस उपनिरीक्षक विनोद कुमार का कहना है ड्रोन का वजन लगभग डेढ़ कुंतल है और इसे उठाने में आधा दर्जन लोगों की मदद लगानी पड़ी। उक्त ड्रोन में काफी बड़े-बड़े कई कैमरे लगे हुए हैं।

ड्रोन को लेकर कई तरह की आशंका

पप्रथम दृष्टया जांच में संभावना जताई जा रही है कि ड्रोन किसी सरकारी विभाग या निजी कंपनी का भी हो सकता है। फिलहाल पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि ड्रोन कहां से आया और किस मकसद से यहां तक पहुंचा है। पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।

Other Latest News

Leave a Comment