सारंगपुर से भैंसवा माताजी मंदिर में भक्ति और आस्था का अद्भुत संगम

मंत्री डॉ गौतम टेटवाल आम भक्तों के बीच कतार में खड़े होकर किए माता के दर्शन

प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी राज्य मंत्री डॉ गौतम टेटवाल जी के नेतृत्व में सारंगपुर की जनता आस्था की चुनरी लेकर मां बिजापन धाम पदयात्रा और चुनरी यात्रा लेकर हजारों मातृ शक्ति और श्रद्धालुओं मां बिजासन धाम पहुंचे, जगह जगह विशाल चुनरी यात्रा का शुभारंभ हुआ। मातृशक्ति के इस पावन उत्सव माताओं-बहनों का अद्भुत उत्साह, एकरूप परिधान, जयकारों की गूंज और भक्ति गीतों की मधुर धुन ने पूरे वातावरण को दिव्यता से भर दिया।

ढोल-नगाड़ों और बैंड-डीजे की ताल पर नृत्य करते श्रद्धालु चुनरी अपने हाथों में थामे माँ भैंसवा (बिजासन माता) के दर्शन हेतु प्रस्थान कर रहे थे। यह चुनरी यात्रा केवल आस्था का प्रदर्शन नहीं, बल्कि हमारी परंपराओं, संस्कारों और माँ के प्रति अटूट श्रद्धा का अद्वितीय प्रतीक है। माँ भैंसवा के चरणों में यह चुनरी यात्रा सम्पूर्ण क्षेत्र की सुख-शांति, समृद्धि और मंगल के लिए समर्पित है।

अपनी बीस किलोमीटर से लंबी इस आस्था रूपी यात्रा में शामिल भक्तों का गांव गांव गर्मजोशी से स्वागत किया । भैंसवा माताजी पहुंचने पर सभी ने मिलकर माता बिजासन को चुनर चढ़ाई जहां राज्यमंत्री गौतम टेटवाल द्वारा अपने प्रोटोकॉल को छोड़ अपने साथ आए महिला पुरुषों के साथ कतार में खड़े होकर दर्शन किए। मंदिर पुजारी परिवार बा ट्रस्ट समिति के सचिव तहसीलदार आकाश कुमार शर्मा द्वारा चुनर यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं का स्वागत किया गया ।

वहीं सारंगपुर से लेकर भैंसवा माताजी तक सुरक्षा के व्यापक इंतजाम अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अरविंद सिंह के नेतृत्व में किए गए थे । यात्रा में सारंगपुर नगर वासियों द्वारा बनाई गई झांकियां आकर्षक का केंद्र रही।

वहीं आज यात्रा के साथ राज्यमंत्री गौतम टेतवाल के साथ कंधे से कंधा मिलाकर सारंगपुर के सर्व हिन्दू समाज के गणमान्य नागरिक चलते दिखे जिसमें हिन्दू उत्सव समिति, महादेव मित्र मंडल, बाल वीर हनुमान सुंदर कांड समिति सहित सभी स्वयंसेवी संगठन के कार्यकर्ताओं की महती भूमिका रही ।

Other Latest News

Leave a Comment