Action By Anti-Corruption Team : एंटी करप्शन टीम की कार्रवाई! पांच हजार की रिश्वत लेते पंचायत सचिव को रंगे हाथ किया गिरफ्तार

  1. 40 हजार राशन कोटे के प्रस्ताव के लिए की गई थी मांग
  2. 40 हजार में 35 हजार रिश्वत पहले ही ले चुका था
  3. एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार

Action By Anti-Corruption Team : उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्ती के तहत एंटी करप्शन टीम ( Anti-Corruption Team ) ने छापेमारी की। बरेली ब्रांच की टीम ने बिसौली तहसील के आसफपुर ब्लॉक में तैनात एक ग्राम पंचायत सचिव को 5,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई रिटायर्ड बीएसएफ जवान की शिकायत पर की गई, जिसने आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण संगठन (ACO) को जानकारी दी थी।

घटना का विवरण

आरोपी ने पिपरिया गांव में एक रिटायर्ड बीएसएफ जवान से राशन कोटे ( Ration Quota ) की स्वीकृति और फाइल आगे बढ़ाने के बदले कुल 40,000 रुपये की रिश्वत मांगी थी। इसमें से वह पहले ही 35,000 रुपये ले चुका था, और बाकी 5,000 रुपये लेते समय पकड़ा गया, और जिले की बिसौली कोतवाली पर आरोपी सचिव के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

एंटी करप्शन टीम की कार्रवाई

एंटी करप्शन टीम के इंस्पेक्टर इश्तियाक वारसी के नेतृत्व में टीम ने जाल बिछाया इसके बाद ये सचिव की धरपकड की कार्रवाई की गई है। एंटी करप्शन टीम के इंस्पेक्टर ने बताया कि फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र के पिपरिया के रहने वाले सेवानिवृत्त फौजी सुरेश कुमार ने गांव में राशन कोटा लेने के लिए आवेदन किया था। आसफपुर विकास खंड पर तैनात सचिव गौरव कुमार सिंह ने कोटे का प्रस्ताव पास कराने के लिए 40 हजार की डिमांड की। इसके बाद एंटी करप्शन बरेली से सुरेश ने मामले की शिकायत की। टीम ने जाल फेंका और आज गुरूवार को आरोपी सचिव गौरव सिंह को पांच हजार रूपए दिए जाने थे। पीड़ित सुरेश से आरोपी सचिव ने तय रकम लेने के लिए उन्हें ब्लॉक परिसर स्थित कार्यालय में बुलाया। जहां टीम ने उसे रूपए लेते हुए रंगे हाथ दबोच लिया। एंटी करप्शन टीम आरोपी सचिव को कोतवाली बिसौली लेकर आई। जहां उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू की गई। इसके बाद टीम उसे अपने साथ लेकर चली गई है।

बताया जा रहा है कि सेवानिवृत्त फौजी सुरेश से आरोपित सचिव ने चालीस हजार रूपए की रकम कोटे के प्रस्ताव कराने के एवज में मांगी थी। जिसमें 35 हजार रूपए उसे दे दिए गए। बाकी शेष पांच हजार रूपए लेते हुए एंटी करप्शन टीम ने उसे धर दबोचा।

यह भी पढ़ें : Ghost In The Crematorium Of Baghpat : बागपत के श्मशान में भूत? अस्थियां होती हैं गायब, बस जलते रहते हैं 2 दीये

Other Latest News

Leave a Comment