अराजक तत्वों ने मंत्री दिनेश प्रताप सिंह के द्वारा शिलान्यास किये गये पत्थर को तोडा

रिपोर्ट : नन्हे कुमार मौर्य

रायबरेली दीनशाहगौरा गदागंज विकास खण्ड दीनशाह गौरा में अन्तर्गत ग्राम पंचायत सुठ्ठा हरदो जूनियर हाईस्कूल के पास बडे नहर के पुल से रामेश्वर पासी के पकरिया पेड तक बने हुए नाले का शिलान्यास भाजपा के राज्य मंत्री स्वातंत्र प्रभार दिनेश प्रताप सिंह ने अपने कर कमलों से पांच मार्च दो हजार चौवीस में जनता को समर्पित किया था। जिसे कल रात में अराजक तत्वों ने तोड कर जमीदोज कर दिया। ग्राम समाज सुठ्ठा हरदो के वरिष्ठ समाज सेवी पुस्कर सिहं अध्यक्ष विश्व हिन्दू परिषद प्रखण्ड गौरा ने बताया कि जिन अराजक तत्वों ने मंत्री जी के द्वारा किये गये नाले के शिलान्यास का पत्थर तोडा है। उनके विरूद्व कार्यवाही कराई जायेगी। जिसने भी पत्थर तोडने का घिनौना कार्य किया है। उसे किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। बताया गया कि उक्त नाले का निर्माण जिला पंचायत निधि से कराया गया था।

Related posts

पलामू : मलय डैम बना आकर्षण का केंद्र, दिनेश मोहक यादव का नया गाना “मलय डेम आना” मचा रहा धूम

रायबरेली : निर्दोष फंसना नहीं चाहिए और दोषी किसी कीमत पर बचना नहीं चाहिए” : राजीव सिंह

रायबरेली : रेलवे ट्रैक पर युवक की संदिग्ध मौत, हत्या की आशंका से हड़कंप