केंद्रीय सरना समिति ने सरहुल में दो दिनों के राजकीय अवकाश घोषित करने की मांग की

राँची : केंद्रीय सरना समिति का प्रतिनिधिमंडल धुर्वा स्थित प्रोजेक्ट भवन के कला संस्कृति विभाग के सचिव से मिला। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने सरहुल में दो दिनों के राजकीय अवकाश घोषित करने की मांग की। इस मौके पर अध्यक्ष फूलचंद तिर्की ने कहा कि सरहुल पूजा महोत्सव तीन दिनों का होता है। प्रत्येक वर्ष चैत्र शुक्ल पक्ष की द्वितीय तिथि को मनाया जाता है। पूजा और शोभा यात्रा के बाद गांव शहर में 12 अप्रैल को फूलखोंसी कार्यक्रम होगा। सरहुल पर्व में देश-विदेश के लोग शामिल होते है। परंतु छुट्टी कम होने के कारण लोग ठीक ढंग से पर्व नहीं मना पाते हैं। इसलिए सरहुल में दो दिवसीय राजकीय अवकाश घोषित किया जाये, ताकि लोग हर्षोल्लास के साथ सरहुल मना सकें।

Related posts

पलामू : मलय डैम बना आकर्षण का केंद्र, दिनेश मोहक यादव का नया गाना “मलय डेम आना” मचा रहा धूम

रायबरेली : निर्दोष फंसना नहीं चाहिए और दोषी किसी कीमत पर बचना नहीं चाहिए” : राजीव सिंह

रायबरेली : रेलवे ट्रैक पर युवक की संदिग्ध मौत, हत्या की आशंका से हड़कंप