सोनू पहलवान करता है अवैध वसूली, मामा पर सरंक्षण का आरोप

इंदौर : आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त सोनू नाम का शख्स दबंगई के बल पर अवैध वसूली करता फिर रहा है। यही के रवजी बाजार थाना क्षेत्र के रहने वाले सोनू पहलवान पिता रामदास बोयत वार्ड(63) मे ड्रेनेज दारोगा है, जो की रवजी बाजार थाने का लिस्टेड गुंडा है और आरोप है, कि वार्ड मे भी अवैध वसूली की शिकायत कई बार आ चुकी है। रहवासी भी इससे डरते है। यह ड्रेनेज लाइन की आड़ मे वीआईपी कालोनी पर बस्तीयों से पैसे वसूलता है । हाल ही में कांटा फ़ोड मंदिर से भी अवैध पैसे वसूली की बात सामने आ रही है । वहीं व्यपारी संघ ने क्षेत्र के विधायक से शिकायत की तो उन्होंने इसे वार्ड से हटा दिया था , किन्तु अपनी अकड़, झूठी नेतागिरी और रिश्वत के बल से वापस वार्ड मे अकार अपनी करतूतों से बाज ना आते हुए, आचार संहिता अवैध लाइन का निर्माण करा रहा है। इसपे किसी भी प्रकार की कार्रवाई निगम द्वारा नहीं किया जा रहा है। अधिकारी भी सोनू से डरते है। आखिर कौन है ये बाहुबली जिसकी शरण मे रहकर आवैध वसूली कर रहा है या फिर सोनू उर्फ फर्जी बोयत को जान बूझकर जोन 18 वार्ड 63 मे आवैध वसूली के लिए छोङा गया है, ये रहवासियों का कहना है। अपने आपको वह वार्ड 63 का दरोगा भी बताता है, मगर सोनू की हकीकत मे डेनेज लाइन का एक साधारण सा कर्मचारी है। इसकी निष्पक्ष जांच कर वार्ड 63 से हटाया जाए। ऐसे ही लोगो की वजह से नगर निगम को बदनामियो का सामना करना पङ रहा है।

यदी नगर निगम इस मामले को गम्भीरता से नही लेती है तो जिम्मेदार लोगो के खिलाफ भी एक्शन लिया जाएगा। सोनू उर्फ फर्जी बोयत जो कि रावजी बाजार थाने का सूचीबद्धं गुन्डा है, तो फिर किसकी पनाह में वह नगर निगम मे अपनी धाक बनाए बैठा है। ऐसे लोगो का नगर निगम मे कार्य करना हमारे लोकतंत्र के लिए एक शर्मनाक बात है। सूत्रों के अनूसार बताया गया है की वार्ड 63 का पार्षद भी सोनू से डरता है। इन्दौर का चर्चित अखबार, खुलासा फर्ट मे भी इसका खुलासा किया गया था। उसको तत्काल पद से हटा दिया गया था। मगर सोनू बोयत ने अपने पैसो के बल पे तुरन्त अपना तबतदला वार्ड 63 मे करवा लिया था।

Related posts

पलामू : मलय डैम बना आकर्षण का केंद्र, दिनेश मोहक यादव का नया गाना “मलय डेम आना” मचा रहा धूम

रायबरेली : निर्दोष फंसना नहीं चाहिए और दोषी किसी कीमत पर बचना नहीं चाहिए” : राजीव सिंह

रायबरेली : रेलवे ट्रैक पर युवक की संदिग्ध मौत, हत्या की आशंका से हड़कंप