मई दिवस पर अम्बेडकर पार्क में अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस का आयोजन

मई दिवस के अवसर पर एक मई की संध्या बोकारो जिला के अंतर्गत कथारा चार नंबर स्थित अम्बेडकर पार्क में अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता हस्तलदनी मजदूर संघ के अध्यक्ष राजेश्वर रविदास तथा संचालन सचिव राजेश रजवार ने किया।संयुक्त मोर्चा द्वारा आयोजित मजदूर दिवस कार्यक्रम में उपस्थित मोर्चा के तमाम पदाधिकारी तथा सदस्यगण ने संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस अवसर पर क्षेत्र के मजदूरों के साथ हो रहे शोषण के खिलाफ उन्हें हद एवं अधिकार दिलाने को लेकर वक्ताओं ने संघर्ष तेज करने का आह्वान किया। मजदूर दिवस कार्यक्रम में मुख्य रूप से मोर्चा के प्रवक्ता नरेश यादव, प्रकाश रविदास, मणिलाल सिंह, महिला नेत्री कांति सिंह आदि वक्ताओं ने संबोधित किया। मौके पर अनवर अंसारी, अनिल यादव, फरीद अंसारी, लाल यादव, सुरेश यादव, मनोज गिरि, रघु गिरि, जगेश्वर रजवार, तारा देवी, शांति देवी, सुदामा देवी, बेबी देवी, कौशल्या देवी, सबीना खातून, मुनेजा खातून, खेरुन्ननिशा सहित सैकड़ो महिला, पुरुष मेहनत कश मजदूर उपस्थित थे।

Related posts

पलामू : मलय डैम बना आकर्षण का केंद्र, दिनेश मोहक यादव का नया गाना “मलय डेम आना” मचा रहा धूम

रायबरेली : निर्दोष फंसना नहीं चाहिए और दोषी किसी कीमत पर बचना नहीं चाहिए” : राजीव सिंह

रायबरेली : रेलवे ट्रैक पर युवक की संदिग्ध मौत, हत्या की आशंका से हड़कंप