माओवादियों द्वारा पोस्टर चिपकाए जाने से छात्रों मे दहशत

बेरमो अनुमंडल के नक्सल प्रभावित क्षेत्र गोमिया प्रखंड के कुर्कनालो उच्च विद्यालय और इसके आसपास के क्षेत्र में नक्सलियों ने पोस्टर चिपका कर चुनाव बहिष्कार की घोषणा की है और आम लोगों से चुनाव में हिस्सा नहीं लेने की अपील भी की है । आज सुबह स्कूल में दर्जनों स्थानों पर चिपके हुए पोस्टर की जानकारी उस समय लगी जब प्रातः स्कूल में शिक्षक पहुंचे। कुर्कनालो और इसके आसपास के क्षेत्र में पुलिस बल को ठहराने आदि की व्यवस्था रहती है। ताकि क्षेत्र में माओवादी अपनी मनमानी नहीं कर सके लगातार इस क्षेत्र में अभियान भी चलाया जाता रहा है। बावजूद इसके भाकपा माओवादी संगठन के लोगों ने दुसाहस दिखाते हुए पोस्टबाजी की है और दहशत फैलाने का काम किया है। नक्सलियों के द्वारा की गई पोस्टर बाजी की पुष्टि बोकारो के पुलिस अधीक्षक पूज्य प्रकाश ने भी की है। उनकी माने तो इस घटना के बाद पुलिस ने अपना अभियान को और तेज किया है। ताकि नक्सलियों पर नकेल कसा जा सके। बोकारो जिला प्रशासन ने चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने की अपनी प्राथमिकता तय की है और इस हालत में माओवादियों की सक्रियता ने पुलिस को चुनौती दी है।

Related posts

पलामू : मलय डैम बना आकर्षण का केंद्र, दिनेश मोहक यादव का नया गाना “मलय डेम आना” मचा रहा धूम

रायबरेली : निर्दोष फंसना नहीं चाहिए और दोषी किसी कीमत पर बचना नहीं चाहिए” : राजीव सिंह

रायबरेली : रेलवे ट्रैक पर युवक की संदिग्ध मौत, हत्या की आशंका से हड़कंप