भूमिधरी जमीन पर पानी की टंकी बनाए जाने को लेकर पीड़ित ने डीएम से की शिकायत

रायबरेली में एक ग्राम प्रधान पर पीड़ित बुजुर्ग ने अपने परिजनों के साथ जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर जबरन भूमि धरी जमीन पर पानी की टंकी बनवाए जाने का आरोप लगाते हुए शिकायती पत्र दिया है और जांच कर कार्यवाही किए जाने की मांग की है। आपको बता दे कि आज दिनांक 7 मई 2024 दिन मंगलवार को रायबरेली जनपद के भदोखर थाना क्षेत्र के कोला हैबतपुर रहने वाले रामनरेश ने अपने परिजनों के साथ जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर शिकायती पत्र देते हुए बताया कि गांव में ग्राम प्रधान द्वारा जबरन भूमि धरी जमीन पर पानी की टंकी का निर्माण कराया जा रहा है। जबकि पानी के टैंक के निर्माण के लिए सरकारी बंजर जमीन भी पड़ी है। उसे पर नहीं कराया जा रहा है पीड़ित ने कहा है कि मना करने पर मारपीट पर आमदा है। जिसको लेकर थाने में शिकायत की गई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई सुनवाई ना होने पर पीड़ित ने जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचकर शिकायती पत्र दिया है और पूरे मामले में जांच कर कार्यवाही किए जाने की मांग की है।

Related posts

पलामू : मलय डैम बना आकर्षण का केंद्र, दिनेश मोहक यादव का नया गाना “मलय डेम आना” मचा रहा धूम

रायबरेली : निर्दोष फंसना नहीं चाहिए और दोषी किसी कीमत पर बचना नहीं चाहिए” : राजीव सिंह

रायबरेली : रेलवे ट्रैक पर युवक की संदिग्ध मौत, हत्या की आशंका से हड़कंप