डीवीसी, बीटीपीएस प्रबंधन द्वारा निकाली गई प्रभात फेरी

बोकारो थर्मल में गुरुवार को दामोदर घाटी निगम बोकारो ताप विद्युत केन्द्र की ओर से भारत सरकार, उर्जा मंत्रालय के निर्देशानुसार मनाये जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा के अवसर पर आज सुबह नये प्रशासनिक भवन के पास से प्रभात फेरी निकाली गई। प्रभात फेरी में बोताविके के वरीय महाप्रबंधक एवं परियोजना प्रधान आनंद मोहन प्रसाद, वरीय महाप्रबंधक (एफजीडी) एस एन प्रसाद, उपमहाप्रबंधक (प्रशा.) बी जी होलकर, सहा. प्रबंधक (मा.सं.) एस. ए. अशरफ, रवि सिन्हा, शाहिद इकराम, भैरव महतो, एस के ओझा, राजेश सिंह, अनिल कुमार, राजदेव सिंह, राज कुमार, सूरज तिवारी, शिक्षकगण एवं विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्रा उपस्थित रहें। प्रभात फेरी पोस्ट ऑफिस रोड, डीवीसी अस्पताल, मार्केट, झारखंड चॉक, बैंक ऑफ इंडिया होते हुए बोकारो क्लब में आकर समाप्त हुआ। प्रभात फेरी के समापन पर उपमहाप्रबंधक (प्रशा.) ने बताया कि यह प्रभात फेरी बोकारो थर्मल वासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने हेतु किया गया हैं। कार्यक्रम के अंत में वरीय महाप्रबंधक एवं परियोजना प्रधान ने धन्यवाद ज्ञापन दिया ।

Related posts

पलामू : मलय डैम बना आकर्षण का केंद्र, दिनेश मोहक यादव का नया गाना “मलय डेम आना” मचा रहा धूम

रायबरेली : निर्दोष फंसना नहीं चाहिए और दोषी किसी कीमत पर बचना नहीं चाहिए” : राजीव सिंह

रायबरेली : रेलवे ट्रैक पर युवक की संदिग्ध मौत, हत्या की आशंका से हड़कंप