बेरमो के जारंगडीह और कथारा मे सुबह से ही वोटरों की लंबी कतार

आज अहले सुबह से ही बेरमो अनुमंडल के लगभग सभी बूथो पर बीना किसी बाधा के वोटिंग का कार्य शुरू हुआ जो दिन चढ़ने के साथ बढ़ता चला गया। खास कर बेरमो और कथारा क्षेत्र में लगभग सभी बूथो पर सुबह से ही वोटरों की लंबी लंबी कतार देखी गई, जो दोपहर होते होते काफी कम हो गया। दोपहर के समय इस क्षेत्र के लगभग बूथो पर सन्नाटा पसरा रहा, मगर ढाई से तीन बजते बजते फिर एक बार बचे हुए वोटरों का बूथो पर आना शुरू हो गया। इस उमस भरी गर्मी के मद्देनजर जिला व प्रखंड स्तरीय प्रशासनिक व्यवस्था वोटरों को लिये विशेष व्यवस्था की गई थी। जिसमे लगभग सभी बूथो के बाहर धुप से बचाव के इंतजाम, बूथो पर शितल पेयजल, मेडिकल, विलचेयर आदि की व्यवस्था के साथ साथ विधालय के शिक्षक शिक्षिकाओं के अलावे आंगनबाड़ी केंद्र के सेविकाओं और सहायिकाओ की भी तैनाती की गई थी। ताकि वोटरों को वोटिंग के दौरान किसी तरह की असुविधा ना हो।

सभी बूथो पर प्रयाप्त मात्रा में पुलिस व सुरक्षा बलों की भी तैनाती देखने को मिली। मौके पर संवाददाता ने अनेको वोटरों से भी बात की ताकि यह जाना जा सके कि इस बार वोटरों के मन और दिमाग में क्या चल रहा था और वे वोट किस मुद्दे को लेकर वोट कर रहे थे। मौके पर अधिकांश मतदाताओं ने अपने वोट देने का मुख्य मुद्दा बताया गरीबी, बेरोजगारी, बढ़ती महंगाई वही कुछ वोटरों ने मोदी के विकास व देश की सुरक्षा की बातो को समाने रखते हुए वोट देने की बाते कही।

Related posts

पलामू : मलय डैम बना आकर्षण का केंद्र, दिनेश मोहक यादव का नया गाना “मलय डेम आना” मचा रहा धूम

रायबरेली : निर्दोष फंसना नहीं चाहिए और दोषी किसी कीमत पर बचना नहीं चाहिए” : राजीव सिंह

रायबरेली : रेलवे ट्रैक पर युवक की संदिग्ध मौत, हत्या की आशंका से हड़कंप