पीएम मोदी ने दिया इस्तीफा, जल्द सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे

नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे सामने आ चुके हैं। बीजेपी अपने दम पर बहुमत हासिल नहीं कर पाई है। मगर एनडीए ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है। आज सुबह मोदी कैबिनेट की आखिरी बैठक हुई। इस बैठक में 17वीं लोकसभा भंग करने पर फैसला लिया गया। बैठक खत्म होने के बाद पीएम मोदी कैबिनेट के फैसले की जानकारी और अपना इस्तीफा देने राष्ट्रपति भवन पहुंचे। इस्तीफे के बाद कैबिनेट की सिफारिश पर राष्ट्रपति ने 17 वीं लोकसभा भंग कर दी। उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को अपना इस्तीफा सौंपा। सात जून को संसद के सेंट्रल हॉल में एनडीए सांसदों की बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में पीएम मोदी को बीजेपी और एनडीए के संसदीय दल का नेता चुना जाएगा, इसके बाद पीएम मोदी का संबोधन होगा। इसके बाद पीएम मोदी एनडीए सहयोगियों के साथ राष्ट्रपति से मिलेंगे और सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे।

Related posts

पलामू : मलय डैम बना आकर्षण का केंद्र, दिनेश मोहक यादव का नया गाना “मलय डेम आना” मचा रहा धूम

रायबरेली : निर्दोष फंसना नहीं चाहिए और दोषी किसी कीमत पर बचना नहीं चाहिए” : राजीव सिंह

रायबरेली : रेलवे ट्रैक पर युवक की संदिग्ध मौत, हत्या की आशंका से हड़कंप