नई दिल्ली : संसद भवन के सेंट्रल हॉल में आज एनडीए के घटक दलों की एक बैठक हुई। इस बैठक में नरेंद्र मोदी को एनडीए दल का नेता चुना गया। वहीं बैठक में भाजपा शासित सभी राज्यों के सीएम भी शामिल हुए थे। बैठक को पीएम मोदी ने संबोधित किया। इसी दौरान धनबाद लोकसभा से नवनिर्वाचित सांसद ढुल्लू महतो ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के साथ सेल्फी लेकर अपने सोशल मीडिया पर तस्वीर साझा किया।