अपने ही परिजन से परेशान है मां- बेटी, जान माल की सुरक्षा का लगायी गुहार

बेरमो थाना क्षेत्र के फ़ुसरो रेलवे गेट निवासी लक्ष्मी देवी, पति शंकर पोद्दार एवं बेटी कुंती कुमारी में अपने ही बेटी और बहन तथा पति अरविंद पोद्दार, उनके पुत्र व पुत्रीयो पर जानलेवा हमला एवं घर जमीन हड़पने का आरोप लगायी हैं। मां- बेटी ने विज्ञप्ति जारी कर कहा की पिंकी देवी एवं उनकी पति अरविद पौद्वार को अपने घर में भाडा पर रहने के लिए दिये थे। भाड़ा मांगने पर उनके द्वारा मार- पीट किया गया था एवं जख्मी कर दिया था। जिसका इलाज अनुमंडलीय अस्पताल बेरमो में किया गया। जिसका लिखित आवेदन बेरमो थाना प्रभारी को भी दिया गया था। इनके द्वारा जॉच भी हुई तो सही पाया गया, लेकिन दोषियो पर कोई कारवाई नही हुई। इधर फिलहाल 10 जून को घर के आंगन का दिवाल गिरा दिया गया और लाठी डंडा लेकर हम दोनों मां बेटी को मारपीट करने के लिए उतारू हो गए। इस संबंध को लेकर बेरमो थाना में आवेदन देकर सुरक्षा की गुहार लगाई, फिर भी थाना के द्वारा अनसुनी कर दिया गया। इस पर विवश होकर उच्च अधिकारियों से अपने जान माल की सुरक्षा की गुहार लगायी है।

Related posts

झामुमो बोकारो महानगर अध्यक्ष मंटू यादव ने सैकड़ों डाक बम कांवरियों को सुल्तानगंज के लिए किया रवाना

करगली में आयोजित खेलो झारखंड बेरमो प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता 2025 में कार्मेल उच्च विद्यालय, बोकारो थर्मल का शानदार प्रदर्शन

जन सेवा केन्द्र के संचालक पर फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनाने का लगा आरोप