News Nation Bharat
झारखंडराज्य

अपने ही परिजन से परेशान है मां- बेटी, जान माल की सुरक्षा का लगायी गुहार

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

बेरमो थाना क्षेत्र के फ़ुसरो रेलवे गेट निवासी लक्ष्मी देवी, पति शंकर पोद्दार एवं बेटी कुंती कुमारी में अपने ही बेटी और बहन तथा पति अरविंद पोद्दार, उनके पुत्र व पुत्रीयो पर जानलेवा हमला एवं घर जमीन हड़पने का आरोप लगायी हैं। मां- बेटी ने विज्ञप्ति जारी कर कहा की पिंकी देवी एवं उनकी पति अरविद पौद्वार को अपने घर में भाडा पर रहने के लिए दिये थे। भाड़ा मांगने पर उनके द्वारा मार- पीट किया गया था एवं जख्मी कर दिया था। जिसका इलाज अनुमंडलीय अस्पताल बेरमो में किया गया। जिसका लिखित आवेदन बेरमो थाना प्रभारी को भी दिया गया था। इनके द्वारा जॉच भी हुई तो सही पाया गया, लेकिन दोषियो पर कोई कारवाई नही हुई। इधर फिलहाल 10 जून को घर के आंगन का दिवाल गिरा दिया गया और लाठी डंडा लेकर हम दोनों मां बेटी को मारपीट करने के लिए उतारू हो गए। इस संबंध को लेकर बेरमो थाना में आवेदन देकर सुरक्षा की गुहार लगाई, फिर भी थाना के द्वारा अनसुनी कर दिया गया। इस पर विवश होकर उच्च अधिकारियों से अपने जान माल की सुरक्षा की गुहार लगायी है।

Related posts

गोमिया प्रखंड अंतर्गत कंडेर पंचायत के देहरा बेड़ा और शिमरा बेड़ा को जल्द मिलेगा योजनाओं का लाभ

News Desk

धान अधिप्राप्ति केंद्र का सतबरवा में हुआ उद्घाटन

Manisha Kumari

भक्तिमय वातावरण में स्वांग मे आयोजित पांच दिवसीय महायज्ञ का हुआ समापन

Manisha Kumari

Leave a Comment