अलकनंदा नदी में सवारियों भरा टेम्पो ट्रेवलर पलटा, 12 की मौत 16 नदी में बहे

यूपी/यूके लखनऊ डेस्क : उत्तराखंड के बदरीनाथ हाईवे पर भीषण दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है। यहाँ तीर्थ यात्रियों से भरा एक टेम्पो ट्रैवलर अनियंत्रित होकर रोड़ किनारे स्थित अलकनंदा नदी में जा गिरा। घटना इतनी भयावह थी की लोग देखकर दहशत में आ गए। इस हादसे में करीब 12 लोगों की मौत स्थानीय लोगों द्वारा बताई जा रही है। जबकि 7 लोग घायल बताए जा रहे हैं। घटनास्थल पर पुलिस व पहुंचे प्रशासन द्वारा रेसक्यू ऑपरेशन जारी है, साथ ही पुलिस द्वारा लापता पानी में बहने वाले लोगों की तलाश करने की कोशिश की जा रही है। यह भीषण हादसा रुद्रप्रयाग जनपद बद्रीनाथ हाईवे पर रेंतोली के पास हुआ हैं। जहां तीर्थयात्रियों से भरा टेपों ट्रेवलर अचानक नियंत्रण खो गया और नीचे पलटकर अलकनंदा नदी में जा गिरा घटना के बाद वहां मौजूद लोगों में अफ़रा-तफरी मच गई। दिनदहाड़े हुई घटना से लोग मदद के लिए चीख पुकार करने लगे। जिसके बाद वहां बड़ी संख्या में तीर्थ यात्री व स्थानीय लोग लोग इकट्ठा हो गए। दरअसल,15 जून दिन शनिवार को रुद्रप्रयाग जनपद के बद्रीनाथ हाइवे से 5 किमी दूर रौतेली के पास करीब 23 यात्रियों से भरी टेम्पो ट्रैवलर अनियंत्रित होकर अलकनंदा नदी में जा गिरी, जिसमें 23 तीर्थ यात्रियों में से 15 यात्रियों का रेस्क्यू कर लिया गया है। इनको तुरंत ही स्थानीय अस्पताल में रेफर किया गया है, जहां सभी की हालत गंभीर बताई जा रही है।वहीं अभी और यात्रियों को रेस्क्यू किया जा रहा है। मौके पर रुद्रप्रयाग एसपी डॉ वैशाखा मौजूद हैं व मौके पर स्थानीय लोगों के साथ ही एसडीआरएफ, फायर, पुलिस प्रशासन, जिला आपदा प्रबंधन, डीडीआरएफ समेत अन्य टीम मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन कर रही हैं। प्रशासन ने 10 लोगों के मरने की पुष्टि की है। हादसे की सूचना पर दुख जताते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि ट्रैवलर के दुर्घटनाग्रस्त होने का अत्यंत पीड़ादायक समाचार प्राप्त हुआ। स्थानीय प्रशासन और एसडीआरएफ की टीमें राहत एवं बचाव कार्यों में जुटी हुई हैं। घायलों को नज़दीकी चिकित्सा केंद्र पर उपचार के लिए भेज दिया गया है। डीएम को घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं। बाबा केदार से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।

Related posts

पलामू : मलय डैम बना आकर्षण का केंद्र, दिनेश मोहक यादव का नया गाना “मलय डेम आना” मचा रहा धूम

रायबरेली : निर्दोष फंसना नहीं चाहिए और दोषी किसी कीमत पर बचना नहीं चाहिए” : राजीव सिंह

रायबरेली : रेलवे ट्रैक पर युवक की संदिग्ध मौत, हत्या की आशंका से हड़कंप