मारवाड़ी युवा मंच राँची समर्पण शाखा ने निर्जला ग्यारस के उपलक्ष् में की गौ सेवा

मारवाड़ी युवा मंच राँची समर्पण शाखा ने आज हरमु रोड गौशाला में निर्जला ग्यारस के उपलक्ष्य में गौ सेवा की। राँची समर्पण शाखा ने शाखा अध्यक्ष विनीता सिंघानिया की अध्यक्षता में हर एकादशी गौ सेवा करने का मानस बनाया है । जिसमें आज निर्जला ग्यारस के शुभ अवसर पर यह सेवा की गई । ये सेवा शाखा की मीडिया प्रभारी सरिता बथवाल एवं सदस्य मंजु अग्रवाल के द्वारा करवाई गई। गौ माता की सेवा से बड़ी कोई सेवा नहीं है । गौ सेवा प्रभारी आशा संथोलिया एवं संयोजिका डॉली बंसल ने गौ सेवा की सारी तैयारियाँ की । बढ़ती गर्मी को देखते हुए गौ माता को खीरा, लौकी और क़रीब 25 किलो हरी सब्जियां खिलायी गई । इसके अलावा निर्जला ग्यारस के शुभ अवसर पर तुलादान भी कराया गया। जिसमे ममता बिवानिया एवं माया बोड़ा ने तुलादान करवाया।

कार्यक्रम में अध्यक्ष विनीता सिंघानिया, आशा संथोलिया, सरिता बथवाल कोमल पोद्दार, डॉली बंसल, रितु पोद्दार, मंजु अग्रवाल, सोनल, नेहा अग्रवाल दीपिका मोतिका स्मिता अग्रवाल मौजूद थी।

Related posts

पलामू : मलय डैम बना आकर्षण का केंद्र, दिनेश मोहक यादव का नया गाना “मलय डेम आना” मचा रहा धूम

रायबरेली : निर्दोष फंसना नहीं चाहिए और दोषी किसी कीमत पर बचना नहीं चाहिए” : राजीव सिंह

रायबरेली : रेलवे ट्रैक पर युवक की संदिग्ध मौत, हत्या की आशंका से हड़कंप