अखिल झारखंड कोयला श्रमिक संघ का परिचात्मक कार्यक्रम हुई संपन्न

सीसीएल ढोरी क्षेत्र के महाप्रबंधक कार्यालय में महा प्रबंधक रंजय सिन्हा को एसओपी प्रतुल कुमार एवं एसओ ई एण्ड एम जय शंकर प्रसाद की उपस्थिति में अखिल झारखंड कोयला श्रमिक संघ के क्षेत्रीय समिति के अध्यक्ष महेन्द्र चौधरी, सचिव नरेश प्रसाद महतो, बबलू महतो, कृष्णा महतो तथा एसडीओसीएम परियोजना से अध्यक्ष गोपाल महतो, सचिव हिमराज विद्यार्थी, कार्यकारी अध्यक्ष जितेश कुमार, शंभु पासवान एओडीओसीएम से अध्यक्ष सुरेश कुमार जीएम युनिट से संतोष रजक, राजू रविदास, भरत तुरी एंव योगेश कुमार ने संयुक्त रुप से अंगवस्त्र एवं बुके देकर सम्मानित किया । इस अवसर पर महाप्रबंधक महोदय ने यूनियन प्रतिनिधियों से कहा कि ढोरी क्षेत्र के मजदूरों की हर समस्याओं को हल करना हमारी प्राथमिकता होगी एवं सुरक्षात्मक कार्यशैली अपनाकर इस वर्ष भी सभी के सहयोग से ढोरी क्षेत्र का लक्ष्य पूरा किया जायगा ।

Related posts

पलामू : मलय डैम बना आकर्षण का केंद्र, दिनेश मोहक यादव का नया गाना “मलय डेम आना” मचा रहा धूम

रायबरेली : निर्दोष फंसना नहीं चाहिए और दोषी किसी कीमत पर बचना नहीं चाहिए” : राजीव सिंह

रायबरेली : रेलवे ट्रैक पर युवक की संदिग्ध मौत, हत्या की आशंका से हड़कंप