खेतको मे आज अहले सुबह दिखा ताजिया मिलन का भव्य नजारा

पेटरवार प्रखंड के खेतको पंचायत मे आज यानी मुहर्रम के दसवीं तारीख को खेतको पंचायत मे ताजिया मिलन के दौरान भव्य नजारा देखने को मिला। परम्परा के अनुसार हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी खेतको गांव में निर्मित एक से बढ़कर एक ताजिया निकाला गया, जो जुलूस के शक्ल में असनापानी गांव के समीप गया और वहां से लौट सभी ताजियाओ को खेतको कर्बला मैदान में स्थापित कर दिया गया। जहां आज दोपहर से ही मुहर्रम का जुलूस का जुटान होगा और हजारों हजार लोग यहां जमा होकर मोहर्रम के हैरतअंगेज खेलो को देखने के साथ साथ खुबसूरत ताजियाओ का दिरार करेगे।

यह भी पढ़ें : पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने मंगलवार को बोकारो में आयोजित बेहतर झारखंड युवा संवाद कार्यक्रम में भाग लिया

ज्ञात हो कि बीते वर्ष आज के ही दिन ताजिया मिलन जुलूस के दौरान बिजली से करंट लगने की घटना ने गांव ही नहीं आसपास के लोगों को झकझोर कर रख दिया था। इस घटना मे कई लोगो ने अपनी जान गंवाई थी। बहरहाल आज जुलूस के दौरान उत्साह मे कोई कमी देखने को नही मिली।

Related posts

पलामू : मलय डैम बना आकर्षण का केंद्र, दिनेश मोहक यादव का नया गाना “मलय डेम आना” मचा रहा धूम

रायबरेली : निर्दोष फंसना नहीं चाहिए और दोषी किसी कीमत पर बचना नहीं चाहिए” : राजीव सिंह

रायबरेली : रेलवे ट्रैक पर युवक की संदिग्ध मौत, हत्या की आशंका से हड़कंप