कथारा को सड़क जाम से निजात दिलाने के लिए कथारा ओ पी ने छेड़ा मुहीम

बेरमो अनुमंडल अंतर्गत कथारा ओ पी ने कथारा फुसरो मुख्य मार्ग को जाम से निजात दिलाने के लिए कथारा ओ पी प्रभारी राजेश प्रजापति ने आज से मुहिम चलाकर कई मोटरसाइकिल के हवा निकले। वही बताते चले कि कथारा मोड़ पर आए दिन जाम लगने की समस्या से लोग जूझ रहे थे। इसी दरमियान राजेश प्रजापति ने मुहिम छेड़ दी बताते चले की सड़क के किनारे जैसे तैसे वाहन लगाकर घंटो छोड़ देते है। जिससे आने जाने वाले बड़े व छोटे वाहनों को काफ़ी दिक्क़तो का सामना करना पडता है। खासकर स्कूल से आने-जाने के समय बच्चों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। कभी कभी तो ऐसा देखा गया है कि एंबुलेंस भी फंस जाती थी। इसी को मद्दे नजर रखते हुए कथारा ओ पी पुलिस ने सड़क के किनारे जितने भी मोटरसाइकिल थी। उसे हटाया गया और वाहनों के टायर के हवा निकाली गई और वाहन मालिकों को सड़क के किनारे वाहन नहीं खडा करने की चेतावनी दे कर छोड़ा गया। इस सम्बन्ध मे ओ पी प्रभारी राजेश प्रजापति ने कहा की यहां जो भी गाड़ी खडी पाई जाएगी वाहन मालिक पर कानूनी करवाई की जाएगी।

Related posts

BTPS से भंडार विभाग के हेबी सेमुअल, सहायक ग्रेड-।। हुए सेवानिवृत्त

सीआईएसएफ बीटीपीएस में मानसिक स्वास्थ्य पर जागरूकता कार्यक्रम

सीएचसी में डॉक्टरों की मनमानी! प्राइवेट लोगों के साथ मिलकर मरीजों को लूटने का आरोप