News Nation Bharat
झारखंडराज्य

कथारा को सड़क जाम से निजात दिलाने के लिए कथारा ओ पी ने छेड़ा मुहीम

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

बेरमो अनुमंडल अंतर्गत कथारा ओ पी ने कथारा फुसरो मुख्य मार्ग को जाम से निजात दिलाने के लिए कथारा ओ पी प्रभारी राजेश प्रजापति ने आज से मुहिम चलाकर कई मोटरसाइकिल के हवा निकले। वही बताते चले कि कथारा मोड़ पर आए दिन जाम लगने की समस्या से लोग जूझ रहे थे। इसी दरमियान राजेश प्रजापति ने मुहिम छेड़ दी बताते चले की सड़क के किनारे जैसे तैसे वाहन लगाकर घंटो छोड़ देते है। जिससे आने जाने वाले बड़े व छोटे वाहनों को काफ़ी दिक्क़तो का सामना करना पडता है। खासकर स्कूल से आने-जाने के समय बच्चों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। कभी कभी तो ऐसा देखा गया है कि एंबुलेंस भी फंस जाती थी। इसी को मद्दे नजर रखते हुए कथारा ओ पी पुलिस ने सड़क के किनारे जितने भी मोटरसाइकिल थी। उसे हटाया गया और वाहनों के टायर के हवा निकाली गई और वाहन मालिकों को सड़क के किनारे वाहन नहीं खडा करने की चेतावनी दे कर छोड़ा गया। इस सम्बन्ध मे ओ पी प्रभारी राजेश प्रजापति ने कहा की यहां जो भी गाड़ी खडी पाई जाएगी वाहन मालिक पर कानूनी करवाई की जाएगी।

Related posts

पहले बनाया बंधक फिर पुलिस ने 70 हजार रुपये लेकर नाबालिग की करा दी शादी

Manisha Kumari

उद्योग भवन में मंत्री संजय प्रसाद यादव ने रोजगार के उदेश्य से महिलाओं को सिलाई मशीन का किया वितरण

PRIYA SINGH

रायबरेली : डंफर की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत, परिवार में मचा कोहराम

Manisha Kumari

Leave a Comment