पेटरवार बी0डी0ओ0 की अध्यक्षता में तम्बाकू नियंत्रण समन्वय समिति का हुआ गठन

सोमवार को राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत सन्तोष कुमार महतो प्रखण्ड विकास पदाधिकारी पेटरवार की अध्यक्षता में प्रखण्ड स्तरीय तम्बाकू नियंत्रण समन्वय समिति का बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें कोटपा 2003 की विभिन्न धाराओं का अनुपालन एवं तम्बाकू के दुष्प्रभाव के प्रति जागरूकता कार्यक्रम के साथ तम्बाकू मुक्त पंचायत करने हेतु जानकारी दी गई। बैठक की शुरूआत जिला परामर्शी मो0 असलम द्वारा कोटपा-2003 के विभिन्न धाराओं का अनुपालन करने हेतु गठित जिला, अनुमण्डल व प्रखण्ड स्तरीय पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया। जिला परामर्शी द्वारा बी0डी0ओ0 से प्रखण्ड स्तरीय छापामारी दस्ता को सक्रीय करने का अनुरोध किया गया। बैठक में उपस्थित सांसद प्रतिनिधि सुधीर कुमार सिन्हा ने अपने सम्बोधन में तम्बाकू नियंत्रण करने हेतु जन जागरूकता अभियान चलाने के बारे में कहा गया है साथ ही चेम्बर आफ कामर्स के साथ भी बैठक करने को कहा गया ताकि इस कानून के बारे में दुकानदार को भी जानकारी हो। बैठक में आये हुये मुखिया व पंचायत सदस्यों को जानकारी दी गई कि अपने अपने ग्राम पंचायत को कैसे तम्बाकू मुक्त कर सकते है, किन किन कानूनों का अनुपालन करना है इसकी जानकारी दी गई।

इस बैठक में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी सन्तोष कुमार महतो, सांसद प्रतिनिधि सुधीर कुमार सिन्हा, प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सुभाष प्रसाद, प्रखण्ड कार्यक्रम प्रबंधक तापेश्वर सिंह, जला परामर्शी मो0 असलम, प्रखण्ड स्तरीय तम्बाकू नियंत्रण समन्वय समिति के सदस्य के साथ कार्यालय कर्मी एवं छोटेलाल दास उपस्थित थे।

Related posts

पलामू : मलय डैम बना आकर्षण का केंद्र, दिनेश मोहक यादव का नया गाना “मलय डेम आना” मचा रहा धूम

रायबरेली : निर्दोष फंसना नहीं चाहिए और दोषी किसी कीमत पर बचना नहीं चाहिए” : राजीव सिंह

रायबरेली : रेलवे ट्रैक पर युवक की संदिग्ध मौत, हत्या की आशंका से हड़कंप