पुलिस भर्ती परीक्षा के दृष्टिगत डीएम-एसपी ने केंद्रों का किया निरीक्षण

जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने पुलिस अधीक्षक अभिषेक कुमार अग्रवाल के साथ कल से शुरू होने वाली उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी परीक्षा 2023 के शांतिपूर्ण सम्पादन के लिए विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने कक्षाओं, इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों, सीसीटीवी कैमरों, फर्नीचर, विद्युत, पेयजल, शौचालय आदि की व्यवस्थाओ को देखा। उन्होंने निर्देश दिया की परीक्षा के दिन किसी प्रकार की अव्यवस्था ना हो इसके लिए सुरक्षा एजेंसियों के साथ सामंजस्य स्थापित कर लिया जाए। केंद्र व्यवस्थापकों को निर्देश देते हुए कहा कि परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हो इसके लिए जरूरी दिशा निर्देशों का कठोरता से पालन कराया जाए। किसी भी प्रकार की लापरवाही होने पर कठोर कार्यवाही की जाएगी। इस मौके पर जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ केंद्र के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Related posts

पलामू : मलय डैम बना आकर्षण का केंद्र, दिनेश मोहक यादव का नया गाना “मलय डेम आना” मचा रहा धूम

रायबरेली : निर्दोष फंसना नहीं चाहिए और दोषी किसी कीमत पर बचना नहीं चाहिए” : राजीव सिंह

रायबरेली : रेलवे ट्रैक पर युवक की संदिग्ध मौत, हत्या की आशंका से हड़कंप