गिरिडीह : एक साथ उठी दो अर्थिया, माहौल गमगीन, पूर्व विधायक ने दी सान्तवना

28 अगस्त-गावां प्रखंड स्थित पिहरा पूर्वी पंचायत के चौधरी टोला में लगातार हो रही वर्षा से दीवार के गिर जाने से मंगलवार की देर रात 60 वर्षीय महावीर चौधरी पिता अमृत चौधरी की मौत हो गई। मलवे में दबने के बाद इलाज के लिए परिजन कोडरमा ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते मे ही उसने दम तोड़ दिया। देर रात शव को गांव में लाया गया। उक्त व्यक्ति के शव को देखने के बाद 35 वर्षीय पड़ोसी युवक बिट्टू चौधरी पिता कैला चौधरी ने भी दम तोड़ दिया। उक्त युवक ने शव को वाहन से उतार कर मृतक के घर पहुँचाया था। उसके बाद वह अपना घर चला गया था। घर जाने के बाद उसकी स्थिति बिगड़ गई व उसकी भी मौत हो गई। एक साथ दो लोगो के आकस्मिक मौत से गांव में मातम छा गया। घटना की सूचना पर पूर्व विधायक राजकुमार यादव दोनो मृतकों के घर पहुँचकर उन्होंने परिजनों को सांत्वना देते हुए दाह संस्कार हेतु आर्थिक सहयोग भी किया। उन्होंने वरीय अधिकारियों से बात कर के शोक संपत परिवार हर मदद संभव देने की अपील की। इधर घटना की सूचना पर पूर्व जिप सदस्य सह झामुमो जिला उपाध्यक्ष इमरान अंसारी मृतक के परिजनों ने मिलकर ढाढस बंधाया व हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।

Related posts

सीएचसी दीनशाह गौरा में होगा अब बेहतर इलाज एवं जांच, मरीजों को मिलेगी सहूलियत

महिला को आत्महत्या के लिए उकसाने वाले 2 अभियुक्त गिरफ्तार

भंडारे में शामिल होने जा रहे बुजुर्ग को ट्रक ने मारी टक्कर, हुई मौत