News Nation Bharat
झारखंडराज्य

गिरिडीह : एक साथ उठी दो अर्थिया, माहौल गमगीन, पूर्व विधायक ने दी सान्तवना

kmc_20250731_125509
WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

28 अगस्त-गावां प्रखंड स्थित पिहरा पूर्वी पंचायत के चौधरी टोला में लगातार हो रही वर्षा से दीवार के गिर जाने से मंगलवार की देर रात 60 वर्षीय महावीर चौधरी पिता अमृत चौधरी की मौत हो गई। मलवे में दबने के बाद इलाज के लिए परिजन कोडरमा ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते मे ही उसने दम तोड़ दिया। देर रात शव को गांव में लाया गया। उक्त व्यक्ति के शव को देखने के बाद 35 वर्षीय पड़ोसी युवक बिट्टू चौधरी पिता कैला चौधरी ने भी दम तोड़ दिया। उक्त युवक ने शव को वाहन से उतार कर मृतक के घर पहुँचाया था। उसके बाद वह अपना घर चला गया था। घर जाने के बाद उसकी स्थिति बिगड़ गई व उसकी भी मौत हो गई। एक साथ दो लोगो के आकस्मिक मौत से गांव में मातम छा गया। घटना की सूचना पर पूर्व विधायक राजकुमार यादव दोनो मृतकों के घर पहुँचकर उन्होंने परिजनों को सांत्वना देते हुए दाह संस्कार हेतु आर्थिक सहयोग भी किया। उन्होंने वरीय अधिकारियों से बात कर के शोक संपत परिवार हर मदद संभव देने की अपील की। इधर घटना की सूचना पर पूर्व जिप सदस्य सह झामुमो जिला उपाध्यक्ष इमरान अंसारी मृतक के परिजनों ने मिलकर ढाढस बंधाया व हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।

Related posts

टेकरी में जमीनी विवाद को लेकर 2 पक्षों में हुई मारपीट व चली गोलियां, 7 लोग घायल

News Desk

रांची : हरिनाथ ट्रेडर्स के तत्वाधान में धूमधाम से मनाया गया 76वां गणतंत्र दिवस

Manisha Kumari

अमरेश जी के साहित्य को संजोने की है जरूरत

Manisha Kumari

Leave a Comment