विनोद बिहारी महतो कोयलांचल यूनिवर्सिटी अंतर कॉलेज फुटबॉल प्रतियोगिता 2024, 2025 मे भाग लेने हेतु के बी कॉलेज बेरमो की फुटबॉल टीम चास कालेज चास रवाना

रिपोर्ट : अविनाश कुमार

04 सितंबर 2024 को के बी कॉलेज बेरमो की फुटबॉल टीम के पंद्रह सदस्य साहिल कुमार, आदित्या कुमार, आलोक भारती, नीरज कुमार यादव, राहुल केवट, तस्लीम अख्तर, अनिल मुरमा, प्रेमचन्द कुमार, जावेद हुसैन, ज्ञान प्रकाश, अमरदीप सिंह, महेंद्र किस्कू, सतीश मुर्मू, शिवम मिश्रा, जमील अंसारी टीम मैनेजर डा प्रभाकर कुमार के नेतृत्व में चास कालेज, चास रवाना हो रहे हैं। साहिल कुमार कैंपटन और जावेद हुसैन कोच बनाए गए हैं ।

आज फुटबाल टीम को प्राचार्य लक्ष्मी नारायण, खेल पदाधिकारी डा साजन भारती ने डा प्रभाकर कुमार टीम मैनेजर के साथ चास कालेज चास के लिए रवाना किया।

मौके पर प्राचार्य लक्ष्मी नारायण, टीम मैनेजर डा प्रभाकर कुमार, डा साजन भारती, प्रो इंचार्ज प्रो गोपाल प्रजापति, डा अरुण कुमार रॉय महतो, डा सुशांत बेरा, प्रो पी पी कुशवाहा, मो साजिद, रवि कुमार यादविंधू, शिव चन्द्र झा, दीपक कुमार राय, हरीश नाग, नंदलाल राम, बालेश्वर यादव आदि कॉलेज परिवार की उपस्तिथि रही।

Related posts

पलामू : मलय डैम बना आकर्षण का केंद्र, दिनेश मोहक यादव का नया गाना “मलय डेम आना” मचा रहा धूम

रायबरेली : निर्दोष फंसना नहीं चाहिए और दोषी किसी कीमत पर बचना नहीं चाहिए” : राजीव सिंह

रायबरेली : रेलवे ट्रैक पर युवक की संदिग्ध मौत, हत्या की आशंका से हड़कंप